×

Mahakumbh 2025: ‘जल धारा से जीवन धारा’ पुस्तिका के जरिए श्रद्धालु जान रहे यूपी में जल जीवन मिशन के सफलता की कहानी

Mahakumbh 2025: - प्रदेश की 13 सच्ची कहानियों पर आधारित है ‘जल धारा से जीवन धारा’ पुस्तिका, पुस्तिका की कहानियां पढ़ युवा कर रहे जल जीवन मिशन की तारीफ

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Feb 2025 8:24 PM IST
Jal Jeevan Mission (Photo Social Media)
X

Jal Jeevan Mission (Photo Social Media)

Mahakumbh 2025: जल जीवन मिशन के स्वच्छ सुजल गांव में आने वाले श्रद्धालुओं को पुराने और नए बुंदेलखंड के गांवों के प्रोटोटाइप के साथ-साथ ‘जल धारा से जीवन धारा’ पुस्तिका भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। जैसे स्वच्छ सुजल गांव में नए और पुराने बुंदेलखंड को दिखाया गया है। वैसे ही ‘जल धारा से जीवन धारा’ पुस्तिका में बुंदेलखंड-विंध्य की असली कहानियां हैं, जिससे पता लगता है कि इन क्षेत्रों के लोगों को घर-घर नल से जल पहुंचने से पहले किन दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था। महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-7 में बसाए गए स्वच्छ सुजल गांव में आने वाले श्रद्धालुओं को ये पुस्तिका मुफ्त में दी जा रही है। जिसे पढ़कर श्रद्धालु भी भाव-विभोर हो रहे हैं। साथ ही उस पीढ़ा को भी महसूस कर रहे हैं, जो हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचने से पहले यहां के लोगों ने झेली है।

पुस्तिका की कहानियां पढ़ युवा कर रहे जल जीवन मिशन की तारीफ

‘जल धारा से जीवन धारा’ पुस्तिका को पढ़कर सबसे ज्यादा भाव-विभोर वो युवा श्रद्धालु हो रहे हैं, जिन्होंने अपने बचपन के दिनों में इस त्रासदी को बहुत करीब से देखा है। साथ ही ये भी बता रहे हैं कि किस तरह से हर घर नल योजना ने उनके जीवन को बदला है। महाकुंभ में आए बुंदेलखंड के महोबा जिले के युवा श्रद्धालु विनोद बताते हैं कि पुस्तिका में जो कहानियां हैं, उनको उन्होंने बचपन में बहुत करीब से देखा है।


मगर पिछले कुछ वर्षों में अब स्थितियां पूरी तरह से बदल गई हैं। जिससे क्षेत्र का विकास हो रहा है, साथ ही पलायन भी रूका है। ललितपुर से आई सीमा बताती हैं कि ये पुस्तिका वो प्रयागराज से एक याद के तौर पर ले जा रही हैं। जिसे आने वाली पीढ़ी को पढ़ाएंगी। जिससे नई पीढ़ी अपनी पुरानी पीढ़ी के दर्द को समझ सके।

दूसरे राज्य के लोग भी बुंदेलखंड विन्ध्य की कहानी पढ़कर हो रहे अचंभित

महाकुंभ में आने वाले अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी इन कहानियों को पढ़कर ये अचंभित हो रहे हैं कि किस तरह से बुंदेलखंड और विन्ध्य जैसे क्षेत्रों में इतने कम समय में जल जीवन मिशन के जरिए जीवन का आधार शुद्ध जल पहुंचाया जा रहा है और किस तरह से हर घर नल योजना यहां के लोगों का जीवन बदल रही है। साथ ही यूपी में जल जीवन मिशन में सोलर पावर इस्तेमाल के अभिनव प्रयोग की भी दूसरे राज्यों के लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दूसरे राज्यों के लोग इसे एक दूरदर्शी सोच के रूप में देख रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में सोलर पावर इस्तेमाल के अभिनव प्रयोग के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story