×

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगी टोल से राहत, 45 दिन तक वाहन होंगे टोल मुक्त

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और इस बार श्रद्धालुओं को टोल से बड़ी राहत मिलने जा रही है। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक, महाकुंभ के दौरान विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Jan 2025 10:31 PM IST
Mahakumbh 2025
X

Mahakumbh 2025 (Photo: Social Media)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और इस बार श्रद्धालुओं को टोल से बड़ी राहत मिलने जा रही है। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक, महाकुंभ के दौरान विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा। यह राहत विशेष रूप से चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल और अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर दी जाएगी।

इस दौरान केवल भारी मालवाहनियों जैसे ट्रकों और वाहनों से टोल लिया जाएगा, जिनमें सामान लदा होगा, जैसे कि सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स आदि। निजी वाहनों से श्रद्धालुओं से टोल नहीं लिया जाएगा, चाहे उनका पंजीकरण कामर्शियल क्यों न हो। यह छूट महाकुंभ के पूरे आयोजन के दौरान लागू रहेगी, जैसा कि पिछले कुंभ मेला 2019 में भी हुआ था।

सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम

महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जल, थल और आकाश, तीनों स्तरों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इन सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने के लिए शनिवार को प्रदेश के डीजीपी, प्रशांत कुमार प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण करने के बाद उच्च अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार हैं और मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होगी।

13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ मेले की शुरुआत होगी। इस साल के महाकुंभ के पहले दिन सिद्धि योग का विशेष संयोग बन रहा है, जो इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना रहा है। महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक धार्मिक मेला है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। महाकुंभ मेला 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा, और इस दौरान संगम में आस्था के स्नान के लिए भक्तों का तांता लगा रहेगा।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story