TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Don Babloo Srivastava: अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू की प्रयागराज के गैंगस्टर कोर्ट में हुई पेशी, डाॅन बोला- मैं निर्दोष हूं मेरे साथ न्याय किया जाए

Don Babloo Srivastava: माफिया बबलू श्रीवास्तव को सोमवार को इलाहाबाद जिला न्यायालय स्थित विकास कुमार श्रीवास्तव की गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया गया। कारोबारी पंकज महिंद्रा के आठ साल पुराने अपहरण कांड के मामले में उसकी गवाही होनी थी।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 16 Oct 2023 5:25 PM IST
Don Babloo Srivastava
X

Don Babloo Srivastava (Pic:Social Media)

Don Babloo Srivastava: अंडरवर्ल्ड माफिया डान बबलू श्रीवास्तव को सोमवार को इलाहाबाद जिला न्यायालय स्थित गैंगस्टर कोर्ट में पुलिस ने पेश किया। बबलू को बरेली जेल से सुबह-सुबह कौशाम्बी जेल लाया गया था। वहां से पुलिस उसे कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर इलाहाबाद कचहरी पहुंची। आरोपी बबलू श्रीवस्तव की कारोबारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड मामले में गवाही होनी थी। पुलिस ने माफिया डान बबलू को गैंगस्टर अदालत के विशेष न्यायधीश विकास कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया। इस दौरान बबलू ने कोर्ट से कहा कि मैं निर्दोष हूं, मेरे साथ न्याय किया जाए।

अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव की आज प्रयागराज के जिला सत्र न्यायालय में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज 2 गैंगस्टर के न्यायालय में पेश किया गया, जहां 313 सीआरपीसी की धारा के अंतर्गत उसका बयान दर्ज कराया गया। बयान दर्ज करने के बाद बबलू श्रीवास्तव को वापस बरेली जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।

इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता अपराध गुलाबचंद अग्रहरि ने बताया कि बबलू श्रीवास्तव की पीसी कर दी गई है एवं न्यायालय में उसका बयान दर्ज कर लिया गया है। अब इस पूरे मामले में जो लोग वंचित हैं उनका भी बयान 313 सीआरपीसी के तहत दर्ज कराया जा रहा है एवं बयान दर्ज करने के बाद अगली तारीख नियत की जाएगी जब इस पूरे मामले में सुनवाई शुरू की जाएगी।

इस तरह की थी बबलू के लिए सुरक्षा

बतादें कि अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को कौशाम्बी जिला जेल में रखा गया था। बबलू के काफिले की सुरक्षा में चार सब इंस्पेक्टर, एक इंस्पेक्टर और 40 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बबलू की सुरक्षा व्यवस्था में डिप्टी एसपी रैंक के एक अधिकारी भी लगाए गए हैं। इलाहाबाद जिला कोर्ट भी छावनी में तब्दील हो गई थी।

जानें क्या है पूरा मामला

पांच सितंबर 2015 की रात दुकान बंद करके कार से घर जाते समय सराफा व्यवसायी को अगवा कर लिया गया था। सराफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी। बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी। फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे। बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो सराफ पंकज महिंद्रा बंधे पड़े थे।

पुलिस ने मौके से माफिया के भांजे विकल्प श्रीवास्तव उर्फ गोलू पुत्र तरुण कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर निवासी महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव उर्फ सचिता, बरेठी थाना थरवई निवासी चंद्रमोहन उर्फ बब्लू यादव को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 9 एमएम व 32 बोर की दो पिस्टलें, 315 बोर का तमंचा, आल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी सिमकार्ड आदि बरामद हुए थे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story