TRENDING TAGS :
Prayagraj Elections Seat Survey: प्रयागराज जिला की सर्वे रिपोर्ट
Jila Prayagraj Seat Ki Puri Jankari in Hindi: प्रयागराज जिला ब्राहम्ण, मुस्लिम, यादव, चमार, पासी, कुर्मी, वैश्य, कायस्थ, राजपूत, कुशवाहा, निषाद, कोल एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
Prayagraj Seat Ki Puri Jankari in Hindi: प्रयागराज जिला के अंतर्गत बारह विधानसभा- फाफामऊ, सोरावं (सु.), फूलपुर, प्रतापपुर, हांडिया, मेजा, करछाना, इलाहाबाद पश्चिमी, इलाहाबाद उत्तरी, इलाहाबाद दक्षिणी, बारा (सु.) और कोरावं (सु.) आता हैं. इलाहाबाद जिला की पांच विधानसभा- मेजा, करछाना, इलाहाबाद दक्षिणी, बारा (सु.) और कोरावं (सु.) इलाहाबाद लोकसभा में आता हैं. इलाहाबाद जिला की पांच विधानसभा- फाफामऊ, सोरावं (सु.), फूलपुर, इलाहाबाद पश्चिमी और इलाहाबाद उत्तरी- फूलपुर लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. इलाहाबाद जिला की दो विधानसभा- प्रतापपुर एवं हांडिया- भदोही लोकसभा के अंतर्गत आता हैं। इलाहाबाद जिला ब्राहम्ण, मुस्लिम, यादव, चमार, पासी, कुर्मी, वैश्य, कायस्थ, राजपूत, कुशवाहा, निषाद, कोल एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
254– फाफामऊ विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया. 2017 के चुनाव में फाफामऊ विधानसभा में भाजपा के विक्रमजीत मौर्य ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की केसरी देवी पटेल ने बढ़त ली थी.
फाफामऊ विधानसभा का जातिगत विवरण
255- सोरावं (सु.) विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई. भाजपा ने सोरावं (सु.) विधानसभा में 1996 में जीत दर्ज की हैं. 2017 के चुनाव में सोरावं (सु.) विधानसभा में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के डॉ. जमुना प्रसाद सरोज ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की केसरी देवी पटेल ने बढ़त ली थी.
सोरावं (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण
256– फूलपुर विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया था। 2017 के चुनाव में फूलपुर विधानसभा में भाजपा के प्रवीण पटेल ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की केसरी देवी पटेल ने बढ़त ली थी.
फूलपुर विधानसभा का जातिगत विवरण
257– प्रतापपुर विधानसभा
भाजपा ने प्रतापपुर विधानसभा में अभी तक जीत दर्ज नहीं की हैं. 2017 के चुनाव में प्रतापपुर विधानसभा में बसपा के मो. मुजतबा सिद्दकी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के रंगनाथ मिश्रा ने बढ़त ली थी.
प्रतापपुर विधानसभा का जातिगत विवरण
258- हांडिया विधानसभा
भाजपा ने हांडिया विधानसभा में 1996 में जीत दर्ज की हैं. 2017 के चुनाव में हांडिया विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के रमेश बिंद ने बढ़त ली थी.
हांडिया विधानसभा का जातिगत विवरण
259– मेजा विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के पूर्व सुरक्षित थी. ये विधानसभा पुरानी मेजा (सु.) और करछना के हिस्से को लेकर बना हैं. 2017 के चुनाव में मेजा विधानसभा से भाजपा की नीलम करवारिया ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने बढ़त ली थी.
मेजा विधानसभा का जातिगत विवरण
260- करछना विधानसभा
भाजपा ने करछना विधानसभा में अभी तक जीत दर्ज नहीं की हैं. 2017 के चुनाव में करछना विधानसभा से सपा के प्रत्याशी उज्ज्वल रमन सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की डॉ. रीता बहुगुणा जोशी जी ने बढ़त ली थी.
करछना विधानसभा का जातिगत विवरण
261- इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा
2017 के चुनाव में इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा से भाजपा के सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की केसरी देवी पटेल बढ़त ली थी. इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा में 2017 के चुनाव में भाजपा पहली बार जीत दर्ज करने में सफल रहा हैं।
इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा का जातिगत विवरण
262- इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा
2017 के चुनाव में इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा से भाजपा के हर्षवर्धन बाजपई ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की केसरी देवी पटेल ने बढ़त ली थी. भाजपा ने इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा में 1991, 1993, 1996, 2002 एवं 2017 में जीत दर्ज की हैं.
इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा का जातिगत विवरण
263- इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा
2017 के चुनाव में इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा से भाजपा के नंद गोपाल गुप्ता ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने बढ़त ली थी.
इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा का जातिगत विवरण
264 - बारा (सु.) विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई. भाजपा ने बारा विधानसभा में 2002 एवं 2007 में जीत दर्ज की हैं. 2012 के चुनाव में बारा (सु.) विधानसभा से सपा ने जीत दर्ज की और 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के श्याम चरण गुप्ता ने बढ़त ली थी.
बारा (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण
265- कोरावं (सु.) विधानसभा
ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आया. 2017 के चुनाव में कोरावं (सु.) विधानसभा से भाजपा के राजमानी कोल ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा की डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने बढ़त ली थी.