×

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 पर लगी आग, काबू पाने में जुटा फायर ब्रिगेड

Mahakumbh Mela 2025: आगजनी का यह मामला शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 में हुआ। आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी। धुएं का गुबार काफी दूर से ही नजर आ रहा है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Feb 2025 11:22 AM IST (Updated on: 7 Feb 2025 11:36 AM IST)
mahakumbh fire
X

mahakumbh fire

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार सुबह एक बार फिर महाकुंभ में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आगजनी का यह मामला संगम शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर 18 में स्थित इस्कॉन के शिविर में हुआ। आग लगने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी। धुएं का गुबार काफी दूर से ही नजर आ रहा है। तेज हवा चलने के चलते आग ने आसपास बने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी होने के बाद दमकल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गये और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। गनीमत यह रही है कि सेक्टर 18 में आग लगने की इस घटना में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

बताया रहा है कि आग की चपेट में कई टेंट आ गए हैं। महाकुंभ में अग्निकांड की यह तीसरी घटना है। पुलिस के मुताबिक आग लगने की कारणों की जांच की जाएगी। सीएफओ ने घटना के संबंध में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग पर काबू पा लिया गया है।

इससे पहले बीते माह 19 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लग गयी थी। इस घटना में 18 शिविर जलकर राख हो गये थे। वहीं बीते 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर 22 में भी 15 से ज्यादा पंडाल आग लगने के बाद जल गये थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इसके साथ ही महाकुंभ मेला क्षेत्र की पार्किंग में भी आग लग गयी थी। जिसमें पार्किंग में खड़ी दो कारें जलकर खाक हो गयी थी। हालांकि पार्किंग में आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story