×

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का प्रथम स्नान, शिखर पर सनातन आस्था, अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने दी बधाई

Mahakumbh 2025: अखिल भारतीय संत समिति और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा गंगा महासभा ने कुंभ के प्रथम स्नान की दिव्यता और भव्यता के लिए सनातन समाज को बधाई दी है।

Acharya Sanjay Tiwari
Published on: 15 Jan 2025 5:08 PM IST
Mahakumbh news (social media)
X

Mahakumbh news (social media)

Mahakumbh 2025: अखिल भारतीय संत समिति और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा गंगा महासभा ने कुंभ के प्रथम स्नान की दिव्यता और भव्यता के लिए सनातन समाज को बधाई दी है। व्यापक सुरक्षा और समुचित प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद जी सरस्वती और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी (महानिर्वाणी अखाड़ा) ने कहा कि जो लोग कुंभ को लेकर अनावश्यक बयानबाजी कर रहे थे तथा कुंभ के आमंत्रण पर प्रश्न खड़े कर रहे थे वे भी स्नान का वीडियो शूट करा रहे है, यही प्रमाण है कि प्रत्येक सनातनी के लिए कुंभ कितना महत्वपूर्ण है।

संत द्वय ने कुंभ के भव्य औपचारिक आरंभ को दिव्य शक्तियों की उपस्थिति मानते हुए कहा कि प्रयागराज का 2025 का यह आयोजन अद्भुत और अद्वितीय है। कुंभ में 13 और 14 की तिथि में करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और स्नान ने इस ओर दुनिया को आकर्षित किया है। अब और अधिक संख्या में श्रद्धालु और जिज्ञासु प्रयाग आने का कार्यक्रम बना चुके हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में स्वामी जीतेंद्रानंद जी ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर श्री अखिलेश यादव स्वयं स्नान करते हुए वीडियो शूट करा रहे हैं तो इससे अधिक सनातन के वैभव का प्रमाण क्या हो सकता है। स्वामी जी ने कहा कि प्रयाग कुंभ का जिस तरह प्रधानमंत्री जी ने स्वयं आरम्भ किया था और योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की व्यापक शक्ति इसे भव्य और दिव्य बनाने में लगाई है वह इस बात का प्रमाण है कि यह सदी केवल सनातन के उत्कर्ष और वैभव की ही है। यहीं से विश्व की सभी समस्याओं का हल निकलेगा। दुनिया जब युद्ध में उलझी है, भारत अपनी पूरी सनातनता के साथ विश्व के कल्याण का उदघोष कर रहा है। प्राणियों में सद्भाव की व्याप्ति की कामना की जा रही है। प्रयागराज धर्म क्षेत्र बन कर विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। यह अद्भुत है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story