×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj News: संगम नगरी में विदेशी सैलानियों की अध्यात्म की दीवाली

Prayagraj News: किसी ने भी पटाखे नहीं जलाए क्योंकि सभी का मानना है कि पटाखे जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है और तमाम तरीके की बीमारियों का भी आगमन शुरू होता है ।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 1 Nov 2024 10:55 AM IST
Prayagraj News: संगम नगरी में विदेशी सैलानियों की अध्यात्म की दीवाली
X

संगम नगरी में विदेशी सैलानियों की अध्यात्म की दीवाली   (photo: social media )

Prayagraj News: पूरे देश में दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां पर पटाखे की गूंज ना सुनाई दे रही हो। इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज में विदेशी सैलानियों की अध्यात्म की दिवाली देखने को मिली है। कई अलग अलग देशों से आए विदेशी सैलानियों की टोली दिवाली के पर्व को खास तरीके से मना रहे है ।

विदेशी टोली प्रयागराज के संगम तट स्थित क्रिया योगा आश्रम में आकर अध्यात्म की दिवाली के महत्व को समझ रही है। भारी संख्या में आए विदेशी सैलानियों ने रंगोली बनाई, दीए जलाएं साथ ही साथ क्रिया योग का अभ्यास किया । इस दौरान किसी ने भी पटाखे नहीं जलाए क्योंकि सभी का मानना है कि पटाखे जलाने से वातावरण प्रदूषित होता है और तमाम तरीके की बीमारियों का भी आगमन शुरू होता है ।

अध्यात्म की दीवाली का आयोजन

क्रिया योगा आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी हमारे आश्रम में अध्यात्म की दीवाली का आयोजन किया गया। महंत योगी सत्यम महाराज ने बताया कि देश के कई राज्यो के साथ-साथ अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया से विदेशी सैलानी आये हुए है। गौरतलब है कि पूरे देश में दिवाली के पटाखे की गूंज है लेकिन संगम नगरी प्रयागराज की यह तस्वीर एक सुखद संदेश प्रेरित कर रही है । खास बात यह है कि विदेश से आयी ये टोली हमारी देश की संस्कृति को समझ रही है और उसके महत्व को भी।


अध्यात्म की दीवाली के महत्व को बताया गया

योगी सत्यम महाराज के मुताबिक हर इंसान के अंदर सिर से लेकर पीठ तक 7 बिंदु होते हैं। ऐसे में लोगों को अपने अंदर के अध्यात्म और रोशनी को जगाना चाहिए और इस दिवाली भी सभी आए हुए लोगों को अध्यात्म की दीवाली के महत्व को बताया गया है। सत्यम महाराज के मुताबिक अगर देश के 50 फीसदी लोग अध्यात्म और सादगी के साथ दिवाली का पर्व मनाए तो इसके कई फायदे होंगे । स्वच्छ वातावरण तो मिलेगा ही साथ-सथ इंसान की व्यक्तिगत परेशानियां भी दूर हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अध्यात्म की दीवाली में सबसे पहले ईश्वर की तस्वीर के आगे दीप जलाये जाते है उसके बाद आंख बंद करके मन शांत रखकर ईश्वर का स्मरण किया जाता है उसके बाद क्रिया योग का अभ्यास किया जाता है । विदेश से आए सभी सैलानियों और अन्य लोगों ने दीप जलाएं उसके बाद अध्यात्म की दिवाली के महत्व को समझा । योगी सत्यम महाराज ने बताया कि सभी सैलानी महाकुंभ के आयोजन के बाद अपने देश वापस लौटेंगे।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story