×

Prayagraj Kumbh 2025: महाकुम्भ को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे 1800 गंगा सेवादूत

Prayagraj Kumbh 2025: स्वच्छ और सुरक्षित महाकुम्भ के संकल्प को सफल बनाने में गंगा सेवादूत खास भूमिका होगी। प्रयागराज और पड़ोसी जिले कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से ये नियुक्त हुए हैं।

Dinesh Singh
Published on: 24 Nov 2024 9:02 PM IST
1800 Ganga Sevadoot to make Mahakumbh clean and plastic free
X

महाकुम्भ को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे 1800 गंगा सेवादूत: Photo- Newstrack

Prayagraj Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को स्वच्छ, सुरक्षित और प्लास्टिक मुक्त बनाने का सीएम योगी का संकलन है। इस संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए इस बार महाकुंभ में गंगा सेवा दूत महाकुंभ क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे। मेला प्राधिकरण की तरफ से इन्हें प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू हो गया है।

1800 गंगा सेवा दूतों को मिली स्वच्छ महाकुंभ बनाने की जिम्मेदारी

प्रयागराज महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त बनाने के साथ स्वच्छता पर प्रशासन का विशेष फोकस है। इसे धरातल पर उतारने के लिए कई सरकारी, गैर सरकारी और स्वयं सेवी संस्थाओं को लगाया जाएगा। गंगा सेवा दूत भी इसी का हिस्सा हैं ।

मेला प्राधिकरण की तरफ से इन गंगा सेवादूतों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है। कुंभ मेला की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा के मुताबिक ये गंगा सेवादूत महाकुम्भ में स्वच्छता, सैनिटेशन, टेंटेज की कार्ययोजना और अन्य आपदा से सुरक्षा और निरीक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे। महाकुंभ में 1800 गंगा सेवादूत काम करेंगे। इनकी ट्रेनिंग शुरू की गई । इसके लिए इन्हें कई बैच बनाकर ट्रेनिंग दी जा रही। जिला पंचायत सभागार में इनका प्रशिक्षण शुरू किया गया है जो 29 नवंबर तक चलेगा ।


पड़ोसी कई जिलों से सेवा देने आए हैं गंगा सेवा दूत

स्वच्छ और सुरक्षित महाकुम्भ के संकल्प को सफल बनाने में गंगा सेवादूत खास भूमिका होगी। प्रयागराज और पड़ोसी जिले कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से ये नियुक्त हुए हैं। इन्ही की ढाई सौ ढाई सौ के बैच बनाकर उनकी ट्रेनिंग हो रही है।

गंगा सेवा दूत महाकुम्भ के दौरान कुंभ क्षेत्र में शौचालय, सड़कों की सफाई व्यवस्था और गंदगी से जुड़े कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा इन्हें टेंट कालोनियों की व्यवस्था, आग लगने या अन्य आपदा की जरूरी सूचना संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने का काम भी दिया जाएगा। महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त रखने का अभियान चलाने में भी इनकी हिस्सेदारी होगी। इनका पहले रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और फिर उन्हें ट्रेनिंग देने के बाद कार्य में लगा दिया जाएगा। 12 जनवरी 2025 से इन्हें कुंभ क्षेत्र में लगाया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story