TRENDING TAGS :
Mahakumbh Jam: विश्व का सबसे बड़ा महाजाम, 300 किलोमीटर लम्बे जाम में घंटों फंसे वाहन
Mahakumbh Jam: महाकुम्भ में स्नान करने के लिए हर घंटे हजारों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुँच रहे हैं।
Mahakumbh Jam: माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के चलते प्रयागराज और आसपास के जिलों में भयंकर जाम की स्थिति बन गई है। हाइवे पर हजारों वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिससे यातायात पूरी तरह से चरमरा गया है। पुलिस-प्रशासन लगातार ट्रैफिक को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है, लेकिन बढ़ती भीड़ के आगे तमाम व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर घंटे करीब 8,000 वाहन प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मिर्जापुर, रीवा, जौनपुर, प्रतापगढ़, और कौशांबी से आने वाले हाइवे पूरी तरह से जाम हो चुके हैं। टोल प्लाजा के आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ हाइवे से 1,500-2,000 वाहन, वाराणसी हाइवे से 1,500 और रीवा-चित्रकूट हाइवे से 2,000 से ज्यादा वाहन हर घंटे प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
यातायात प्रबंधन के लिए किए जा रहे प्रयास
जाम की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कई मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। सीमावर्ती जिलों की पुलिस भी प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को रोकने और श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दे रही है। इसके अलावा, पार्किंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है ताकि निजी वाहनों को व्यवस्थित तरीके से रोका जा सके।
भीषण जाम से बचने के उपाय
रेल, बस और हवाई मार्ग अपनाएं: प्रशासन ने लोगों से निजी वाहन लाने से बचने की अपील की है और इसके बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का सुझाव दिया है।
स्थानीय पार्किंग सुविधाओं का लाभ लें: अगर कोई निजी वाहन से आ भी रहा है, तो उसे संगम क्षेत्र से दूर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर देना चाहिए और आगे की यात्रा के लिए ऑटो या ई-रिक्शा का उपयोग करना चाहिए।
अस्थायी ठहराव का विकल्प: जो लोग जाम में फंस चुके हैं, वे किसी आश्रम या धर्मशाला में ठहरकर भीड़ कम होने का इंतजार कर सकते हैं।
पार्किंग स्थलों की व्यवस्था
कानपुर मार्ग: नवाबगंज, मलाक हरहर, बेला कछार
कौशांबी मार्ग: नेहरू पार्क, एयरफोर्स मैदान
प्रतापगढ़ और लखनऊ मार्ग: बेला कछार पार्किंग
जौनपुर मार्ग: चीनी मिल पार्किंग झूंसी
वाराणसी मार्ग: शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग
मिर्जापुर मार्ग: देवरख उपरहार, सरस्वती हाईटेक पार्किंग
रीवा मार्ग: नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, नव प्रयागम पार्किंग
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और यातायात नियमों का पालन करें। पार्किंग स्थलों का सही इस्तेमाल करें और अनावश्यक रूप से सड़कों पर भीड़ न बढ़ाएं। महाकुंभ में सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और यातायात विभाग पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन इसमें आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है।