TRENDING TAGS :
Mahakumbh 2025: लुक बदला लेकिन चोला नहीं, फिर क्यों हमेशा मुस्कराने वाले आईआईटी फफक कर रो पड़े..
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अपने बेबाक अंदाज और बार बार मुस्कराने को लेकर चर्चा में आए आईआईटी बाबा उर्फ़ अभय सिंह ने अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया है। बाबा अब नए लुक में महा कुम्भ में देखे गए हैं। बाबा का यह नया अवतार है पूरी तरह क्लीन शेव।
Mahakumbh 2025: जूना अखाड़ा से बाहर कर दिए जाने के बाद आईआईटी बाबा उर्फ़ अभय सिंह कुछ दिनों के लिए कुंभ से गायब हो गए । इधर अचानक अभय सिंह महा कुम्भ में प्रकट हो गए हैं। लेकिन इस बार उनका लुक और अंदाज दोनों बदल गया है।
आखिर क्यों नए अवतार में आ गए आईआईटी बाबा
महाकुंभ में अपने बेबाक अंदाज और बार बार मुस्कराने को लेकर चर्चा में आए आईआईटी बाबा उर्फ़ अभय सिंह ने अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया है। बाबा अब नए लुक में महा कुम्भ में देखे गए हैं। बाबा का यह नया अवतार है पूरी तरह क्लीन शेव। न चेहरे पर दाढ़ी और न मूंछ । पूरी तरह टेक्नोक्रेट लुक में वापस आ गए आईआईटी बाबा। उनके इस नए अवतार के बारे मे पूछने पर बताते हैं कि संसार में सब कुछ परिवर्तन शील है। बदलाव प्रकृति की मूल प्रकृति है जो ठहराव और एकरसता को तोड़ती है। इसलिए मैं भी उसी के साथ चल रहा हूं। यह पूछे जाने पर कि जूना अखाड़े से निष्कासित किए जाने पर तो कहीं आपने वैराग्य वाला रूप तो नहीं त्याग दिया। बाबा कहते हैं कि मैं किसी अखाड़े का हिस्सा ही नहीं था जो मुझे निष्कासित किया जाता ।
IIT बाबा नाम से मशहूर हुए अभय सिंह अब डिप्रेशन में जा रहे। अब बात करते-करते रोने लगते हैं। कल रात हम इनके कैंप में थे। कमरे में 5-6 दीया जलाया। बीमार सा लगे। हमसे बीड़ी मंगाई। फिर जमकर नशा किया। बोलने की स्थिति में नहीं थे।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 26, 2025
अभय को कुंभ लाने वाले बाबाओं ने इनसे नाता तोड़ लिया… pic.twitter.com/AjxByl6ipN
लुक ही नहीं नेचर भी बदला, चेहरे पर मुस्कान नहीं अब आंखों में आंसू हैं
आईआईटी बाबा की एक और पहचान थी वह बात बात में हस देते थे। कभी किसी को गुस्सा नहीं करते थे। लेकिन नए अवतार में नजर आ रहे आई आई टी बाबा के चेहरे पर अब मुस्कान नहीं आंखों से बरबस निकल रहे आंसू हैं। वह बात बात पर रो पड़ते हैं। सोशल मीडिया में फफक फफक रोते हुए उनका एक नया वीडियो भी वायरल हो रहा है। बाबा के इस पर्सनालिटी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह पूछी गई तो उनका कहना था कि कि उन्हें आईआईटी बाबा का टैग पसंद नहीं है। ऐसा कहकर लोग फिर मुझे उसी पहचान से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसे मैं त्याग कर आया हूं। मत कहो मुझे ये। इतना कह कर वह रोने लगते हैं। उनका कहना है कि मैं कभी यह नहीं चाहता था कि लोग पूछते रहे कि आईआईटी में तुमने क्या किया है? अभय सिंह ने कहा कि मेरे अंदर वो गुण है जो आईआईटी लेकर गया। अगर आज भी मेरे अंदर वो है तो लोगों को मेरा वह गुण देखना चाहिए। वह गुण ही ज्यादा जरूरी है। अभय सिंह अपनी बहन और दोस्त का जिक्र करके भी रो पड़े। उन्होंने कहा कि उनकी बहन प्रेगनेंट थी और उसे बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। साथ ही अपनी मां के साथ पिता के व्यवहार को लेकर भी उन्होंने अपना दर्द बयां किया। यह अभय सिंह का नया अवतार है।