Prayagraj News: औद्योगिक विकास मंत्री ने लोगों को बाटें आयुष्मान गोल्डन कार्ड, बोले- वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना

Prayagraj News: औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर करीब 350 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किया।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 28 Sep 2023 5:00 PM GMT
Prayagraj News
X

Prayagraj News (Pic:Newstrack)

Prayagraj News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर करीब 350 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किया। इस दौरान मंत्री नन्दी ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

बड़े अस्पतालों में भी हो रहा गरीबों का ईलाज- नन्दी

मंत्री नन्दी ने कहा कि एक समय था जब घर परिवार में कोई बीमार होता था तो लोग ईलाज कराने के लिए अपनी पूरी जमा पूंजी, धन, सम्पत्ति लगा देते थे। कुछ लोग तो अपने घर दुकान को भी गिरवी रख देते थे। ब्याज पर पैसा लेकर लोग इलाज कराने को मजबूर होते थे। लोगों की इस पीड़ा को दूर करने और अपनों का एवं अपना इलाज कराने के लिए आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना शुरू की, जो लोगों के जीवन के लिए वरदान साबित हो रही है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड पहले गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे सफेद कार्ड धारकों का ही आयुष्मान कार्ड बनता था, जिसमें अब बदलाव किया गया है। इस बदलाव से अधिक से अधिक लोगों का कल्याण हो रहा है। सरकार की योजनाएं जन-जन तक कैसे पहुंचे, इसके लिए हम सभी मिल कर काम कर रहे हैं। बड़े अस्पतालों में अब आम लोग ईलाज करा सकते हैं। प्रदेश के सभी जनपदों में अब बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पताल भी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल किए जा रहे हैं। ताकि लोगों का बेहतर से बेहतर ईलाज हो सके और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

350 लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान गोल्डन कार्ड

निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य कल्याण को बढ़ावा देना और उनका बेहतर ईलाज कराना है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीलीकोठी, बहादुरगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी मंडी, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मीरापुर व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पाण्डेय चौराहा कटघर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नन्दी ने करीब 350 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशु पाण्डेय, नोडल अर्बन अधिकारी डॉ. रावेंद्र सिंह, डॉ श्रेया पाण्डेय, डॉ. विवेक गौरव, डॉ. नायब खान, डॉ. शकील अहमद, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, चौक मण्डल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, मीरापुर मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, मुट्ठीगंज मण्डल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, पार्षद साहिल अरोरा आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहें।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story