TRENDING TAGS :
Transfer: कई जनपदों में न्यायिक अफसरों का तबादला, अधिसूचना जारी
Transfer: जिला जजस्तरीय लगभग 45 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण एक से दूसरे जनपद में किया गया है। वहीं कुछ न्यायिक अधिकारियों के उसी जिले में कार्यभार में बदलाव किया गया है।
Prayagraj News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल राजू भारती ने अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक जिला जजस्तरीय लगभग 45 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण एक से दूसरे जनपद में किया गया है। वहीं कुछ न्यायिक अधिकारियों के उसी जिले में कार्यभार में बदलाव किया गया है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुशीनगर अशोक कुमार सिंह को स्पेशल ड्यूटी के तहत अमेठी तबादला किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर संजय कुमार को औरैया, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट मिर्जापुर राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को अयोध्या, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट हरदोई अजय कुमार श्रीवास्तव को लखनऊ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलंदशहर हरिकेश कुमार को महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों की सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट बुलंदशहर में तैनाती दी गयी है।
इसी तरह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदोई मो.नसीम को बुलंदशहर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ अजय श्रीवास्तव को विशेष न्यायाधीश आजमगढ़ में तैनाती दी गयी है। विशेष न्यायाधीश आजमगढ़ शैलेंद्र निगम को विशेष न्यायाधीश रमाबाई नगर, विशेष न्यायाधीश रमाबाई नगर अमित मालवीय को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाबाई भेजा गया है। वहीं अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आजमगढ़ पारुल श्रीवास्तव को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाबाई नगर, विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी चंद्रगुप्त यादव को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिर्जापुर, विशेष न्यायाधीश मिर्जापुर अंजन को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरादाबाद बनाया गया है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गुप्ता को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरादाबाद बनाया गया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय मिश्रा को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी महराजगंज में तैनाती दी गयी है। विशेष न्यायाधीश महाराजगंज साकिर हुसैन को अमरोहा बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश हेमलता त्यागी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरोहा तैनाती दी गयी है। विशेष न्यायाधीश रेशमा चौधरी को विशेष न्यायाधीश मुरादाबाद और विशेष न्यायाधीश सियाराम चौरसिया को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरादाबाद के पद पर नई तैनाती दी गयी है।
कई न्यायिक अफसरों के बदले कार्यक्षेत्र
इसी तरह के कई न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदल दिये गये है। इनमें अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय बहराइच अरुण कुमार राय को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लखनऊ, हरिकेश कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट बुलंदशहर, शक्ति सिंह विशेष न्यायाधीश गाजीपुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर और अरविंद मिश्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजीपुर को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गाजियाबाद के पद पर तैनाती दी गयी है।
वहीं अरविंद कुमार यादव विशेष न्यायाधीश बरेली को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बरेली, असद अहमद हाशमी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भदोही को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी भदोही में नई तैनाती दी गयी है। कविता मिश्रा विशेष न्यायाधीश भदोही को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उन्नाव और ममता सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उन्नाव को विशेष न्यायाधीश यूपी आवश्यक वस्तु अधिनियम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।