TRENDING TAGS :
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या हादसे में कच्छा बनियान हुडदंगियों की एंट्री, सघन जांच के लिए अड़े अखाड़ा परिषद अध्यक्ष
Mahakumbh 2025:
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या में हुई भगदड़ और हादसे को लेकर नए नए वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में कच्छा बनियान वाले हुडदंगियों की भी चर्चा है। अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी इसे लेकर बयान जारी करते हुए इसकी जांच की मांग की है।
महा कुम्भ हादसे में कच्छा बनियान हुडदंगियों की इंट्री
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या को हुए हादसे पर त्रि स्तरीय जांच चल रही है। एक तरफ तीन सदस्यीय न्यायिक समिति इसकी जांच कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस और एस टी एफ भी इसकी सच्चाई पता करने में लगी हुई है। इस बीच सोशल मीडिया में भी इस हादसे से जुड़े वीडियो ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। कच्छा बनियान पहने कुछ हुडदंगियों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है । इन विडियोज के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि इन कच्छा बनियान वाले हुडदंगियों की इस हादसे में कोई भूमिका तो नहीं है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने इस मामले को जोर शोर से उठाते हुए मांग की है कि इस वीडियो में दिख रहे हुडदंगियों की सघन जांच की जानी चाहिए ताकि महाकुम्भ का बदनाम करने वालो की पहचान हो सके।
कई यू ट्यूबर पर भी जांच के बाद कार्यवाही की मांग
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि महाकुम्भ से पहले ही सनातन को बदनाम करने की कोशिश शुरू हो गई थी। जैसे ही महाकुंभ बसना शुरू हुआ सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए सनातन विरोधी और वामपंथियों ने कई यू ट्यूबर को इस काम में लगा दिया। सनातन की शक्ति के प्रतीक इस कुंभ मेले को नाटक नौटंकी की तरह पेश करने की शुरुआत हो गई। महा कुम्भ में ऐसे रील बनाने वालो ने महा कुम्भ की आत्मा पर चोट करना शुरू कर दिया । ऐसे लोगों पर भी जांच के बाद कार्यवाही होनी चाहिए।