×

Kumbh 2025: जानें खालसा संतों की आध्यात्मिक दुनिया, 600 से अधिक बैरागी खालसा शिविर लगाने में जुटे, यहां लगेंगे अन्न क्षेत्र और भंडारे

Kumbh 2025: तीन वैष्णव अखाड़ों को भी कुंभ क्षेत्र के अखाड़ा सेक्टर में मेला प्रशासन की तरफ से भूमि का सीमांकन हेतु उन्हें भूमि प्रदान कर दी गई।

Dinesh Singh
Published on: 9 Dec 2024 9:08 AM IST
Kumbh 2025
X

महाकुंभ 2025   (photo: social media ) 

Kumbh 2025: प्रयागराज में होने जा रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ 2025 में भक्ति, आस्था और साधना के रंग निखरने लगे हैं। कुंभ क्षेत्र में सनातन धर्म के शिखर 13 अखाड़ों की बसावट का पहला चरण होने के बाद अब बैरागी अखाड़ों के खालसा संतों को बसाने की शुरुआत हो गई है।

बैरागी अखाड़ों को खालसों कुंभ क्षेत्र में आवंटित हुई भूमि

महाकुंभ में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण अखाड़ों के लिए भूमि आवंटन का चरण पूरा हो गया है। सीएम योगी के निर्देश पर कुंभ मेला प्रशासन ने अखाड़ों के संतों की सहमति से कुंभ क्षेत्र में छावनी बसाने के लिए सभी 13 अखाड़ों को भूमि आवंटित कर दी गई। तीन वैष्णव अखाड़ों को भी कुंभ क्षेत्र के अखाड़ा सेक्टर में मेला प्रशासन की तरफ से भूमि का सीमांकन हेतु उन्हें भूमि प्रदान कर दी गई।

एडीएम कुंभ विवेक चतुर्वेदी बताते हैं कि कुंभ क्षेत्र में अखाड़ों के पूज्य संतों के साथ सहमति और विचार विमर्श के बाद अब भूमि वितरण का जो कार्यक्रम रखा गया था, उसी के अनुरूप रविवार को वैष्णव अखाड़ों के खालसों को कुंभ क्षेत्र में भूमि वितरित कर दी गई। अब भूमि पर टीन का घेरा करने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

वैरागी अखाड़ों के 600 खालसों की भूमि में बसने लगा खालसा नगर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन की परिकल्पना ने कुंभ क्षेत्र में उतरना शुरू हो गई है। कुंभ क्षेत्र में जन आस्था के वाहक और सनातन संस्कृति के प्रतीक अखाड़ों को भूमि आवंटन की प्रकिया का समापन हो गया है। कुंभ क्षेत्र में रविवार को वैरागी अखाड़ों के खालसों भी भूमि वितरित कर दी गई।

600 से अधिक खालसा को अखाड़ा सेक्टर के निकट झूंसी के पास भूमि मिली है। खालसा वैष्णव अखाड़ों के महा मंडलेश्वर होते हैं जो महाकुंभ में प्रवास के समय निरंतर अन्न क्षेत्र या भंडारे लगाते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story