×

Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ का आमंत्रण देने निकली यूपी रोडवेज की बसें

Kumbh 2025: यूपी रोडवेज महाकुंभ मेले की ब्रांडिंग भी कर रही हैं। प्रदेश सरकार यूपी रोडवेज की बसों के माध्यम से लोगों को महाकुंभ मै आने का आमंत्रण दे रही है।

Dinesh Singh
Published on: 11 Dec 2024 8:57 PM IST
Kumbh 2025 UP Roadways buses out to invite people to Prayagraj Maha Kumbh mela up ki khabar
X

प्रयागराज महाकुंभ का आमंत्रण देने निकली यूपी रोडवेज की बसें (newstrack)

Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ बुलाने के लिए वैसे तो आमंत्रण की परम्परा नहीं है लेकिन बदलते दौर में महाकुंभ लिए भी आमंत्रण दिया जा रहा है। फिलहाल यूपी रोडवेज की बसों की फौज को यह जिम्मेदारी दी गई है।

प्रयागराज रीजन की 7 हजार बसें बाट रही महाकुंभ का आमंत्रण

यूपी रोडवेज की बसों को यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के अलावा एक और जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। यूपी रोडवेज महाकुंभ मेले की ब्रांडिंग भी कर रही हैं। प्रदेश सरकार यूपी रोडवेज की बसों के माध्यम से लोगों को महाकुंभ मै आने का आमंत्रण दे रही है। यूपी रोडवेज के प्रयागराज परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी बताते हैं कि प्रयागराज जोन की 7 हजार बसों को प्रथम चरण में इसके लिए लगाया गया है। इसके बाद प्रदेश की सभी बसे यह जिम्मेदारी उठाएंगी।

'आओ चलें महाकुंभ' के स्लोगन और पोस्टर से हो रही है ब्रांडिंग

आमंत्रण के लिए रोडवेज बसों के बाहर विनायल रैपिंग स्टीकर लगाए गए हैं। इन स्टीकरों में महाकुंभ की तस्वीरों के साथ महाकुंभ से जुड़े स्लोगन लिखे गए हैं। कहीं 'ज्ञान, भक्ति एवं कर्म की त्रिवेणी में डुबकी लगाने आओ चलें महाकुंभ' तो कहीं 'भारत 'की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना का संगम लिखा गया था। इसमें महाकुंभ के सभी स्नान की तिथियों का भी उल्लेख किया गया है। सभी स्टीकरों में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर के साथ बसों के पीछे बाहरी हिस्से में पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तिथि का भी उल्लेख है। स्टीकर में महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार द्वारा की गई तैयारियों के बारे में भी बताया गया है। इसमें बताया गया है कि मेला 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया गया है। 1.60 लाख टेंट, 2750 सीसीटीवी कैमरे, 1,45,000 शौचालय आदि की व्यवस्था, सरकार द्वारा की गई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story