×

Maha Kumbh 2025: महा कुंभ में क्रिसमस का रंग, सेंटाक्लॉज ने बच्चों को दी ये सौगात

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में क्रिसमस पर महाकुंभ का मैजिक सर चढ़कर बोल रहा है। सेंटा क्लाज बच्चों को डस्टबिन और जूट के थैले बांटे।

Dinesh Singh
Published on: 26 Dec 2024 7:43 AM IST
Maha Kumbh 2025: महा कुंभ में क्रिसमस का रंग, सेंटाक्लॉज ने बच्चों को दी ये सौगात
X

महा कुंभ में क्रिसमस का रंग   (फोटो: सोशल मीडिया )

Maha Kumbh 2025: दुनिया भर में क्रिसमस का त्यौहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सेंटाक्लॉज ने बच्चों को तोहफे भी बाटे लेकिन महाकुंभ के रंग में रंगे प्रयागराज में क्रिसमस पर बच्चों को डस्टबिन और जूट के थैले बांटे गए। मौका कुछ खास था जिसके पीछे भी एक संदेश था।

क्रिसमस पर चाकलेट की जगह डस्टबिन और जूट के थैले बाटे गए

प्रयागराज में क्रिसमस पर महाकुंभ का मैजिक सर चढ़कर बोल रहा है। जिस समय लोग चर्च में जाकर मोमबत्तियां जलाकर प्रेयर कर रहे थे, सेंटा क्लाज बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट बाट रहा था उसी समय प्रयागराज में बच्चों को डस्टबिन और जूट के थैले बाटे गए। मौका था नगर निगम की तरफ से स्वच्छता महाकुंभ अभियान की शुरुआत का। इस मौके पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सन्देश दिया गया । इस दौरान नन्हे-मुन्नों के कदम भी खूब थिरके । सभी ने उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा की । इसके बाद नगर निगम की ओर से बच्चों और आमजन को डस्टबिन, जूट और कपड़े के बैग देकर उन्हें स्वच्छता अपनाने और पॉलीथीन का उपयोग न करने को कहा गया ।

बच्चों और आमजन को दिलाई गई शपथ

इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली । कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी जी ने लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि नगर निगम शहर को साफ-स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है । इसी कड़ी में इस सात दिवसीय महाभियान की शुरुआत की गई है । शहर का प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़ने के लिए हमारी ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ वैन शहर के कोने कोने तक जाएगी । महाकुंभ 2025 की भव्यता और स्वच्छता को समृद्ध बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से यह अभियान शुरू हुआ है।

शहर के सुभाष चौराहे से महापौर गणेश केसरवानी ने ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story