TRENDING TAGS :
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मुलायम की प्रतिमा को लेकर पैदा हुआ विवाद, नाराज संतों ने पूर्व CM को बताया हिंदू विरोधी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला परिसर में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की ओर से यह प्रतिमा लगाई गई है।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगे महाकुंभ के मेला परिसर के एक कैंप में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर विवाद पैदा हो गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद समेत कई हिंदू संतों ने मुलायम सिंह यादव को हिंदू विरोधी बताते हुए इस प्रतिमा पर तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के प्रति मुलायम सिंह यादव का क्या रवैया रहा है,यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। महाकुंभ मेला परिसर में हिंदू विरोधी नेता की प्रतिमा लगाना हिंदुओं का अपमान है।
हिंदुओं और सनातन के विरोधी थे मुलायम
दरअसल महाकुंभ मेला परिसर में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की ओर से यह प्रतिमा लगाई गई है। शनिवार को इस प्रतिमा का अनावरण किया गया था और इस प्रतिमा को लेकर खासा विवाद पैदा हो गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने मेला परिसर में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने पर तीखी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का विचार हिंदू और सनातन विरोधी था।
उन्होंने कहा कि मुलायम की प्रतिमा स्थापित करने का उद्देश्य संतों को उन घटनाओं की याद दिलाना है जब उनके लोगों ने हिंदुओं की हत्या की थी। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं। इसलिए हमें उनकी प्रतिमा पर आपत्ति नहीं है मगर कुंभ मेला के दौरान उनकी प्रतिमा स्थापित करके क्या संदेश देने की कोशिश की जा रही है? पुरी ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान मुलायम सिंह यादव की क्या भूमिका रही है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। वे हमेशा हिंदुओं और सनातन के विरोधी और मुसलमान के हितैषी रहे।
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने भी कुंभ मेला परिसर में मुलायम की प्रतिमा लगाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी के विचारों का समर्थन किया है।
मुलायम के विचारों का प्रचार करना मकसद
महाकुंभ परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया था। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने यह जानकारी दी। उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री की करीब तीन फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान की ओर से लगाए गए शिविर का उद्देश्य मुलायम सिंह यादव के विचारों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए शिविर में व्यवस्था भी की गई है। पांडेय ने कहा कि शिविर में भोजन और ठहरने का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला समाप्त होने के बाद प्रतिमा को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में स्थापित किया जाएगा।