×

Maha Kumbh 2025: साढ़े 8 साल से लगातार खड़े है रमेश पुरी महाराज, देश कल्याण के लिए लिया संकल्प

Maha Kumbh 2025: हठयोगियों में एक हैं आवाहन अखाड़े के महंत खड़ेश्वरी महाराज । विश्व शांति, देश कल्याण और सनातन धर्म को बचाने की खातिर महंत रमेश पुरी खड़ेश्वरी महाराज ने साढ़े 8 साल पहले एक अनूठा फैसला लिया था।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 4 Jan 2025 12:38 PM IST
Maha Kumbh 2025: साढ़े 8 साल से लगातार खड़े है रमेश पुरी महाराज, देश कल्याण के लिए लिया संकल्प
X

साढ़े 8 साल से लगातार खड़े है रमेश पुरी महाराज  (photo: social media )

Maha Kumbh 2025: आस्था के सबसे बड़े मेले महाकुम्भ मेले के लिए कई अनोखे बाबा संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में इन दिनों आवाहन अखाड़े के एक खड़ेश्वरी बाबा लोगों के ख़ास आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं । हरियाणा के हिसार से आए रमेश पुरी उर्फ खड़ेश्वरी महाराज पिछले साढें 8 सालों से लगातार किसी न किसी के सहारे खड़े हुए हैं । इन साढ़े 8 सालों में वह एक पल के लिए भी न तो बैठे हैं और ना ही लेटे हैं ।

आवाहन अखाड़े के यह हठयोगी खड़े होकर पूजा- पाठ करते हैं, ऐसे ही खाना खाते हैं और खड़े - खड़े ही सो भी लेते हैं । बाबा ने अपना पूरा जीवन खड़े होकर ही बिताने का कठिन फैसला विश्व शांति, देश कल्याण और सनातन धर्म को बचाने के लिए लिया है।

आवाहन अखाड़े के महंत खड़ेश्वरी महाराज

प्रयागराज के महा कुम्भ मेले में तमाम ऐसे हठयोगियों ने डेरा जमाया हुआ है जो साधना के अनूठे तौर- तरीको के चलते हज़ारों साधुओं की भीड़ में भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं । इन्ही हठयोगियों में एक हैं आवाहन अखाड़े के महंत खड़ेश्वरी महाराज । विश्व शांति, देश कल्याण और सनातन धर्म को बचाने की खातिर महंत रमेश पुरी खड़ेश्वरी महाराज ने साढ़े 8 साल पहले एक अनूठा फैसला लिया था, उन्होंने अपने गुरु को वचन दिया था कि जब तक विश्व शांति, देश कल्याण और सनातन धर्म को बचाया नहीं जाएगा तबतक जीवन भर वह खड़े होकर ही बिताएंगे । ऐसे में आवाहन अखाड़े में जो भी श्रद्धालु आता है हठयोगी बाबा के संकल्प को देखकर दंग रह जाता है ।


खड़ेश्वरी महाराज न तो एक पल के लिए बैठेंगे और ना ही कभी लेटेंगे । चौबीसों घंटे वह किसी न किसी के सहारे खड़े रहते हैं । खड़े होकर ही ईश्वर की आराधना करते हैं, खड़े होकर ही भोजन करते हैं और खड़े- खड़े ही नींद भी पूरी कर लेते हैं ।







Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story