×

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ और खिचड़ी मेले के लिए सीमा सुरक्षा बढ़ाने पर भारत-नेपाल अधिकारियों ने की बैठक

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ और 14 जनवरी से गोरखपुर में आयोजित होने वाला खिचड़ी मेला, दोनों धार्मिक आयोजन देशभर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखते हैं।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 9 Jan 2025 7:14 PM IST
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ और खिचड़ी मेले के लिए सीमा सुरक्षा बढ़ाने पर भारत-नेपाल अधिकारियों ने की बैठक
X

India-Nepal official meets to strengthen border security  (Photo: Social Media)

Prayagraj News: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ और 14 जनवरी से गोरखपुर में आयोजित होने वाला खिचड़ी मेला, दोनों धार्मिक आयोजन देशभर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखते हैं। इन आयोजनों की सफलता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जोन के एडीजी डॉ. केएस प्रताप कुमार के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नेपाल प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत की गई।

इस बैठक का उद्देश्य दोनों मेले के दौरान श्रद्धालुओं का सुरक्षित एवं सहज परिवहन सुनिश्चित करना था। एडीजी डॉ. प्रताप कुमार ने नेपाल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने एसएसबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

उन्होंने कहा, "महाकुंभ और खिचड़ी मेला बेहद संवेदनशील आयोजन हैं और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। सीमा पर आने-जाने वालों की सघन जांच की जाएगी, साथ ही पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चल सके।"

बैठक में यह भी तय किया गया कि भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग और चेकिंग की जाएगी, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व के घुसने की संभावना को खत्म किया जा सके। नेपाल के अधिकारियों ने इस सुरक्षा पहल में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक के बाद एडीजी ने नेपाल प्रशासन के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में एसएसबी 22वीं और 66वीं वाहिनी के कमांडेंट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

एडीजी डॉ. प्रताप कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों का सहयोग इस मेले के आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से इस सहयोग को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात की।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story