TRENDING TAGS :
Maha Kumbh 2025: बग्घियों में नहीं लक्जरी कार में हुआ महा निर्वाणी अखाड़े का नगर प्रवेश
Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे आस्था के महा समागम प्रयागराज महाकुम्भ में शामिल होने के लिए अखाड़ों का कुंभ नगरी में जमघट होना शुरू हो गया है। संन्यासियों के एक और अखाड़े श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी ने कुम्भ नगरी ने प्रवेश किया।
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में जन आस्था के सबसे बड़े आकर्षण 13 अखाड़ों का कुंभ नगरी में प्रवेश का सिलसिला तेज हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को महाकुम्भ 2025 की तैयारियों के लिए श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी का नगर प्रवेश पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। पूरी सादगी के साथ नगर प्रवेश हुआ।
सनातन की अलख जगाने महा निर्वाणी अखाड़े का कुंभ नगरी में भव्य प्रवेश
त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे आस्था के महा समागम प्रयागराज महाकुम्भ में शामिल होने के लिए अखाड़ों का कुंभ नगरी में जमघट होना शुरू हो गया है। संन्यासियों के एक और अखाड़े श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी ने कुम्भ नगरी ने प्रवेश किया। शहर के आलोप शंकरी देवी मंदिर से अपने रमता पंच के साथ अखाड़े के संन्यासियों और महात्माओं की नगर प्रवेश यात्रा शुरू हुई जिसका समापन शहर में अल्लापुर स्थित अखाड़े के आश्रम में हुआ। नगर प्रवेश यात्रा के मार्ग में अखाड़े के महात्माओं का जगह जगह कुंभ मेला प्रशासन की तरफ से फूलों से स्वागत किया गया। चांदी के सिंहासन में बग्घियों में सवार अखाड़ों के महामण्डलेश्वरों की जगह लक्जरी गाड़ियों से नगर प्रवेश हुआ। मार्ग में स्थानीय जनता ने पुष्प वर्षा की।
नगर प्रवेश के मार्गों में मुस्तैद दिखा प्रशासन
नगर प्रवेश यात्रा के सकुशल समापन के लिए महाकुंभ प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। अपर कुंभ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी की अगुवाई में प्रस्थान स्थल से प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें अखाड़े के साधु संतो के साथ साथ चलती रहीं। मार्ग में सुचारू रूप से यातायात संचालन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के जवानों की तैनाती की गई। जिला पुलिस के जवान अलग से विभिन्न मार्गों में यातायात व्यवस्था के लिए मुस्तैद दिखे। नगर प्रवेश यात्रा के दौरान कहीं सड़कों में जाम न लगने पाए इसकी व्यवस्था की गई।
नगर प्रवेश यात्रा में मातृ शक्ति की मौजूदगी भी देखने को मिली। देश विदेश से बड़ी संख्या में महिला महा मंडलेश्वर भी नगर प्रवेश यात्रा का हिस्सा बनी।