TRENDING TAGS :
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में बंपर ऑफर, 2 हजार में अखाड़ों और नागा साधुओं के जीवन की देखिये झलक
Maha Kumbh 2025: पहली बार कुम्भ में अखाड़ों के प्रायोजित टूर की व्यवस्था की गई है। इस टूर का टिकट 2,000 रुपये से 3,500 रुपये के बीच का है और इसमें अखाड़ों का दौरा कराया जाएगा।
Maha Kumbh 2025: कुंभ के अखाड़े और वहां रहने वाले नागा साधुओं, अघोरियों और कल्पवासियों का जीवन अब तक आम जनता के लिए एक रहस्य बना हुआ है। इनके आसपास जाने से भी लोग डरते हैं। लेकिन अब इस बार कुम्भ में इनके भी करीब से दर्शन हो सकेंगे।
क्या है नया
पहली बार कुम्भ में अखाड़ों के प्रायोजित टूर की व्यवस्था की गई है। इस टूर का टिकट 2,000 रुपये से 3,500 रुपये के बीच का है और इसमें अखाड़ों का दौरा कराया जाएगा। इस टूर में अलग अलग पैकेज हैं जिसके तहत टूर ढाई से पांच घंटे का होगा। जो लोग थोड़ा अलग अनुभव चाहते हैं, वे 5,000 रुपये में योग टूर पैकेज या 2,500 रुपये प्रति व्यक्ति में फोटोग्राफी पैकेज चुन सकते हैं।
आस्था से अर्थव्यवस्था
कुम्भ 2025 के आयोजन से यूपी की अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपये का बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस टारगेट को हासिल करने के लिए सरकार के अलग अलग विभाग काम कर रहे हैं। इसी के तहत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने अब तीर्थयात्रियों को सनातन धर्म के अनदेखे पक्ष की झलक दिखाने के लिए ये पैदल यात्राएं शुरू की हैं। इसके अलावा कुंभ में 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से हेलीकॉप्टर यात्रा भी कराई जा रही है।
अखाड़ों के टूर के लिए 900 से ज्यादा स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें सनातन संस्कृति और 13 अखाड़ों के इतिहास की ट्रेनिंग दी गई है और गाइडेड टूर के लिए पंजीकृत किया गया है।
टूर के पीछे का तर्क ये है कि लोगों को कुंभ या अखाड़ों के बारे में बुनियादी जानकारी नहीं है। लोग इसे देखना तो चाहते हैं लेकिन उनके मन में आशंकाएं होती हैं। इसीलिए लोगों की मदद करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित गाइड होंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
क्या है पैकेज
पैकेज में एक ग्रुप में कम से कम 3 से 5 लोग होने चाहिए। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पांच घंटे के टूर के लिए 3,500 रुपये खर्च करने होंगे। सिर्फ अखाड़ों के ढाई घंटे के छोटे टूर की कीमत 2,000 रुपये है, जबकि नागा साधुओं, अघोरियों या कल्पवासियों के जीवन की झलक दिखाने वाले टूर की फीस 2,000 रुपये होगी। ये टूर कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में टेंट सिटी से शुरू होंगे।