TRENDING TAGS :
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट से सिविल लाइंस तक के लिए शुरू हो गई शटल बस सेवा
Maha Kumbh 2025: मेले के दौरान श्रद्धालु आसानी से संगम क्षेत्र पहुंच सकें और शहर में यातायात परिवहन व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर सड़क परिवहन विभाग मेले के दौरान 550 शटल बसें चलायेगा।
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन 13 जनवरी से होने जा रहा है। महाकुम्भ में लगभग 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है। मेले के दौरान श्रद्धालु आसानी से संगम क्षेत्र पहुंच सकें और शहर में यातायात परिवहन व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर सड़क परिवहन विभाग मेले के दौरान 550 शटल बसें चलायेगा। इसकी शुरूआत 2 जनवरी को एयरपोर्ट से सिविल लाइंस के लिए चलाई गई इलेक्ट्रिक बस के साथ हो गई है। शेष रूटों पर 05 जनवरी से शटल बस सेवा पूरी तरह शुरू हो जाएगी।
5 जनवरी से पूरी तरह से शुरू हो जाएगी शटल बस सेवा
महाकुम्भ 2025 के आयोजन को लेकर प्रयागराजवासियों को कई तरह की नई-नई सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इनमें से एक है शटल बस सेवा, जिसका लाभ महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को तो मिलेगा ही, साथ ही प्रयागराजवासी भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। सीएम योगी के निर्देशों के अनुसार शटल बस सेवा की औपचारिक शरुआत हो गई है। शेष शटल बसें 5 जनवरी से प्रयागराज के अन्य मार्गों पर चलना शुरू हो जाएगी। महाकुम्भ की पहली शटल बस गुरुवार सुबह 11 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट से चलकर सिविल लाइंस तक पहुंची। सुबह पहली बस चली तो उस वक्त सिर्फ चार यात्री मिले, लेकिन झलवा के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ गई। पहले दिन इस रूट पर इलेक्ट्रिक शटल बस सेवा का लाभ लगभग 500 यात्रियों ने लिया।
लोगों को मिली राहत
बमरौली एयरपोर्ट से शहर आने के लिए इससे पहले परिवहन विभाग की ओर से कोई सुविधा नहीं थी। निजी लोगों को निजी वाहन रिजर्व करके ही एयरपोर्ट आना-जाना पड़ता था। बुधवार को शुरू हुई बस सेवा से सैकड़ों लोगों को राहत मिली है। 19 किलोमीटर के इस सफर का किराया केवल 35 रुपये रखा गया है।
मुख्य स्नान पर्वों के दिन 24 घंटे चलेंगी शटल बसें
महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या और उनकी सुविधा को देखते हुए सड़क परिवहन विभाग मेले के दौरान 550 शटल बसें चलाएगा। परिवहन विभाग की अधिकांश शटल बसें प्रयागराज आ चुकी हैं, उनके रूट और किराये का भी निर्धारण हो गया है। 05 जनवरी से प्रयागराज के अधिकतर रूटों पर शटल बस सेवा शुरू हो जाएगी। जिससे न्यूतम किराये पर श्रद्धालू और प्रयागराजवासी शहर के अंदर आसानी से सफर कर सकेंगे। ये शटल बसे सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक और मुख्य स्नान पर्वों पर 24 घंटे सेवाएं देंगी। शहर के अंदर लगभग 10 रूट और शहर के आस पास देहात के लगभग 17 रूटों पर शटल बसे चलेंगी।