×

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित, 16 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन बंद

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पूरे मेला क्षेत्र को शनिवार और रविवार के लिए नौ व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 Feb 2025 1:01 PM IST
mahakumbh 2025
X
mahakumbh 2025

Prayagraj Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ का 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को समापन हो जाएगा। जैसे-जैसे समापन की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे श्रद्धालुओं को प्रयागराज में आगमन तेज हो गया है। 144 साल के महाकुंभ में श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाने का रिकॉर्ड बनाया। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का तट विश्व के सबसे बड़े मानव समागम का साक्षी बन गया है। अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

वहीं रविवार को भी प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। श्रद्धालुओं को त्रिवेणी तक पहुंचने और डुबकी लगाने में कोई असुविधा न हो। इसके लिए प्रशासन और पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। मौनी अमावस्या पर भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए हर तरह सावधानी बरती जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मेला प्रशासन ने सभी पास को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

15-16 फरवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित

महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते पूरे मेला क्षेत्र को शनिवार और रविवार के लिए नौ व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इसके तहत मेला क्षेत्र में प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़ किसी भी वाहन पर रोक रहेगी। इसके साथ ही शनिवार और रविवार को मेला क्षेत्र में जाने के लिए जारी किये गये सभी पास भी रद्द कर दिये गये है। इस दौरान मेला क्षेत्र में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वाहनों को मेला क्षेत्र के बाहर बनायी गयी पार्किंग में पार्क करना होगा।

16 फरवरी तक बंद रहेगा संगम स्टेशन

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 16 फरवरी तक संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने भी संगम स्टेशन को बंद करने की घोषणा कर दी है। 16 फरवरी तक संगम स्टेशन में एंट्री और एग्जिट प्रतिबंधित रहेगा।

वहीं भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को अलर्ट मोड पर रखा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है। उल्लेखनीय है कि माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने के लिए नौ फरवरी को संगम रेलवे स्टेशन को 14 फरवरी तक बंद किया गया है। वहीं अब उसकी तिथि बढ़ाकर 16 फरवरी कर दिया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story