×

Mahakumbh 2025 : सीएम योगी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा, अफसरों को दिए ये निर्देश

Mahakumbh 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 15 Jan 2025 8:18 PM IST (Updated on: 15 Jan 2025 8:28 PM IST)
Mahakumbh 2025 : सीएम योगी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा, अफसरों को दिए ये निर्देश
X

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुम्भ के बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।

सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर किया जाए। उन्होंने बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए। घाटों की बैरिकेडिंग की जाए और सभी सेक्टरों में 24X7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की जाए।

बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष कुमार गोयल तथा निदेशक सूचना शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि महाकुम्भ मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी क्रम में पहले दिन हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इससे साथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था की भी निगरानी होती रही। सुरक्षा एजेंसियां मेले में तैनाती के साथ ही हवाई माध्यमों से भी स्नान पर्व के मौके पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story