TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj News: महाकुम्भ - 2025 की तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक

Prayagraj News: मुख्य सचिव ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों को हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सितम्बर-2024 से पहले पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 27 Oct 2023 6:57 PM IST
Prayagraj Mahakumbh-2025
X

Prayagraj Mahakumbh-2025

Prayagraj News: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज सर्किट हाउस के सभागार में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने महाकुम्भ-2025 की तिथियों, संस्थाओं की संख्या, मेला क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की लम्बाई, पार्किंग क्षेत्रफल, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या एवं आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को उसी के अनुरूप अपने विभाग से सम्बंधित तैयारियां सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने निविदाओं से सम्बंधित प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि कार्य को समय से प्रारम्भ कर समय से पूर्ण कराया जा सके। सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराने व लगातार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते रहने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्य सचिव ने एनएचएआई के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी प्रोजेक्ट महाकुम्भ-2025 से सम्बंधित हो, उसे हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सितम्बर-2024 से पहले पूर्ण कराये जायें। इसके लिए अभी से प्लान बनाकर कार्य किए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को मिशन मोड में शीर्ष प्राथमिकता पर कराने तथा लगातार कार्य की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कुम्भ मेला अधिकारी ने आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों की जो योजनाएं व परियोजनाएं स्वीकृति हेतु लम्बित है, उसके स्वीकृति के लिए मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिस पर मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द योजनाओं व परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए कहा है।


मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों से महाकुम्भ मेला में सुरक्षा, ट्रैफिक व अन्य सम्बंधित कार्यों की तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आईसीसीसी स्थित कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर को और विस्तारित कर उसे पूरे शहर के साथ ही रेलवे से कनेक्ट किया जाये, जिससे कि मेले में आने वाली भीड़ की हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर रहे, कहीं से भी किसी प्रकार की चूक की सम्भावना न रहे। उन्होंने मेला क्षेत्र व नगर क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिटी चैलेंज की शुरूआत करें, जिसके अन्तर्गत मोहल्ले-मोहल्ले में सफाई के लिए 90 दिन का चैलेंज दें, जो मोहल्ला सबसे ज्यादा साफ सुथरा होगा, उनको पुरस्कृत करें। इसी तरह दूसरे फेज में सुंदर सिटी का चैलेंज करें, तीसरे फेज में ग्रीन सिटी का चैलेंज देकर लोगो को इससे जोड़े।

मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों से पूरे मनोयोग के साथ महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के लिए कार्य करने के लिए कहा है । साथ ही जो भी योजनाएं/परियोजनाएं शहर में चलायी जा रही है, उसकी प्लानिंग ऐसी हो, जो भविष्य में प्रयागराज वासियों को लाभान्वित करती रहें। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऐसी व्यवस्था करें, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, एडीजी भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, आईजी चन्द्र प्रकाश, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



\
Admin 2

Admin 2

Next Story