×

Mahakumbh 2025: महाकुंभ से वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे और बस स्टेशन पर मिलेगा गंगाजल, महिलाएं लगाएंगी स्टॉल

Prayagraj News: प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं महाकुंभ के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व धार्मिक स्थानों पर गंगाजल उपलब्ध कराएंगी।

Dinesh Singh
Published on: 25 Nov 2024 2:26 PM IST (Updated on: 25 Nov 2024 10:11 PM IST)
Mahakumbh 2025
X

Mahakumbh 2025  (photo: social media )

Prayagraj News: महाकुंभ से वापस जाते समय हर श्रद्धालु की इच्छा होती है कि वह अपने साथ त्रिवेणी का गंगा जल अपने घर ले जाए। श्रद्धालु अगर भीड़ की वजह से ये संगम से गंगा जल नहीं ले पाए तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन में ही त्रिवेणी का जल उपलब्ध होगा। ग्रामीण महिलाओं की इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

बस अड्डे और रेलवे स्टेशन में मिलेगा बोतल बंद गंगा जल

प्रयागराज की पहचान है यहां का तीन पावन नदियों का वह संगम जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन होता है। यहां लोग स्नान करने आते हैं और अपने साथ संगम का जल अवश्य ले जाते हैं। महाकुम्भ में हो सकता है अधिक भीड़ होने के चलते आप त्रिवेणी का पावन जल न ले पाए। लेकिन इसके लिए इस बार श्रद्धालुओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। शहर के सभी बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर बोतल बंद और कलश में त्रिवेणी का जल उपलब्ध होगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस जिम्मेदारी को निभाएंगी। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि महाकुम्भ को देखते हुए यह विशेष व्यवस्था सरकार के निर्देश पर की जा रही है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाएं उठाएंगी जिम्मेदारी

प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं महाकुंभ के समय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व धार्मिक स्थानों पर गंगाजल उपलब्ध कराएंगी। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह के मुताबिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में यह शुरुआत की गई है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इन महिलाओं को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य धार्मिक स्थानों पर गंगाजल की बिक्री का प्रशिक्षण दिया जाएगा। त्रिवेणी का जल धातु से बने कलश और बोतलों में उपलब्ध होगा जिसे मूंज की डिजाइनर डलियों में पैक किया जायेगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story