×

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगातार उमड़ रहा जनसागर, संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद, स्कूलों में बढ़ा अवकाश

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने की तिथि बढ़ा दी गयी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 17 Feb 2025 12:18 PM IST (Updated on: 17 Feb 2025 2:38 PM IST)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में लगातार उमड़ रहा जनसागर, संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद, स्कूलों में बढ़ा अवकाश
X

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सागर लगातार उमड़ रहा है। लगातार श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी भी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं का रेला पूरे प्रयागराज में दिखायी दे रहा है। सड़कों पर जनसमूह देख ऐसा लगता है मानो जनसागर ही बह रहा हो। बीते रविवार को भी प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची। रविवार को किसी विशेष तिथि या मुहूर्त न होने के बाद भी लगभग 1.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगायी।

सरकार द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक अब तक महाकुंभ में 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके है। प्रयागराज महाकुंभ के चलते सड़कों पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा भी हो रही है।

वहीं महाकुंभ मेले में भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने की तिथि बढ़ा दी गयी है। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन अब 26 फरवरी तक बंद रहेगा। पहले यह तिथि 14 फरवरी की गयी थी फिर इसे बढ़ा 16 फरवरी तक किया गया था। वहीं भीड़ का दबाव कम न होने के चलते संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। श्रद्धालुओं को संगम रेलवे स्टेशन की ट्रेन पकड़ने के लिए फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा।

प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भारी भीड़

बीते रविवार को प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टेशन जाने वाले सभी रास्तों पर भयंकर जाम लग गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र से सूचना प्रसारित की गयी कि प्रयागराज जंक्शन जाने वाले सभी यात्री एक घंटे बाद ही जंक्शन पहुंचे। क्योंकि वहां पर भारी भीड़ है। जो भी श्रद्धालु प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन पकड़ने के लिए जाना चाहते है। वह एक घंटे बाद ही वहां पहुंचें। प्रयागराज जंक्शन के साथ सूबेदारगंज, रामबाग प्रयागराज, फाफामऊ, छिवकी, झूंसी में श्रद्धालुओं की जमावड़ा नजर आया। रेलवे के साथ ही बस स्टेशन पर भी लोगों की भीड़ दिखायी दी।

20 फरवरी तक बंद किये गये स्कूल

प्रयागराज महाकुंभ के चलते शहर में भारी भीड़ के मद्देजनर एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 20 फरवरी तक अवकाश की घोषणा कर दी गयी है। हालांकि अवकाश की अवधि के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होगीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि यह व्यवस्था सभी बोर्ड के विद्यालयों में लागू रहेगी। अवकाश अवधि में विद्यालय में शिक्षक तय समय पर ही उपस्थित होंगे और डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागीय कार्य पूरा करेंगे। बीएसए ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिये हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story