×

Mahakumbh 2025: महाकुंभ आने वाले यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने की खास व्यवस्थाएं, चार्जिंग प्वाइंट के साथ स्टेशनों पर मिलेंगी सारी सुविधाएं

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के पर्व को सुगम और सफल बनाने के लिए उत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ मंडल के प्रयागराज, वाराणसी एवं अयोध्या परिक्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी संचालन से लेकर यात्रियों की सुविधा तक विशेष इंतजाम किए गए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Jan 2025 8:14 PM IST (Updated on: 11 Jan 2025 8:15 PM IST)
Special arrangement for mahakumbh 2025 train passenger all facilities on Northern Railway stations
X

Special arrangement for mahakumbh 2025 train passenger all facilities on Northern Railway stations

Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ 2025 के पर्व को सुगम और सफल बनाने के लिए उत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ मंडल के प्रयागराज, वाराणसी एवं अयोध्या परिक्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर गाड़ी संचालन से लेकर यात्रियों की सुविधा तक विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंडल रेल प्रबंधक सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि मंडल की परिधि में आने वाले अपने प्रमुख आध्यात्मिक नगरों में प्रयागराज के प्रयाग जं., फाफामऊ जं. व प्रयागराज संगम स्टेशन व वाराणसी के वाराणसी कैंट स्टेशन एवं अयोध्या के अयोध्या धाम जं. व अयोध्या कैंट स्टेशन पर गाड़ी संचालन सहित यात्री प्रबंधन संबंधी सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और सुगठित करते हुए पूरी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जा चुका है।

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए ये खास इंतजाम

उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के तहत जहां एक तरफ यात्रियों के लिए इन स्टेशनों से विशेष गाड़ियों को चलाया जाएगा, जिसमें रिंग रेल सेवा भी शामिल है, जोकि इन तीनों आध्यात्मिक नगरों को एक साथ जोड़ते हुए संचालित होगी। वहीं दूसरी तरफ इन स्टेशनों को यात्रियों की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया गया है। इसके लिए स्टेशन पर अलग से टिकट काउंटर, ATVM मशीनें, उच्च गुणवत्ता वाले खानपान के स्टॉल, शुद्ध पानी, आकस्मिक एवं आपातकालीन व्यवस्थाएं, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, साइनेज एवं संकेतक, प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांग यात्रियों हेतु विशेष सुविधा, होल्डिंग एरिया, चिकित्सा केंद्र सहित सभी जरूरी सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल की हुई तैनाती

यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए बड़ी संख्या में चेकिंग कर्मचारियों को एवं उनकी जानमाल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में रेल सुरक्षा बल के जवान स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं। सभी विभागों के आपसी तालमेल से इस पूरे कार्य को एक योजनाबद्ध रूप में किया जा रहा है। समय समय पर ड्राई रन एवं मॉकड्रिल करके संरक्षा, सुरक्षा तथा किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थितियों पर तत्काल नियंत्रण करने की प्रक्रियाओं को परखा गया है, ताकि किसी भी प्रकार का कोई अवरोध न उत्पन्न हो सके।



Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story