TRENDING TAGS :
Mahakumbh: 2025: Apple को-फॉउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन महाकुंभ में पड़ गईं बीमार, हो गई एलर्जी
Mahakumbh: 2025: मकर संक्रांति के दिन वह गंगा में पवित्र स्नान करने वाली थीं, लेकिन हालिया खबरों के अनुसार, उन्होंने स्नान नहीं किया। इस बारे में उनके आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने जानकारी दी है। हालांकि, लॉरेन ने गंगा में डुबकी की रस्म में भाग लेने का इरादा किया है, भले ही उन्हें एलर्जी हो गई हो।
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ-2025 में एपल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स का नाम इस समय चर्चा में है। मकर संक्रांति के दिन वह गंगा में पवित्र स्नान करने वाली थीं, लेकिन हालिया खबरों के अनुसार, उन्होंने स्नान नहीं किया। इस बारे में उनके आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने जानकारी दी है। हालांकि, लॉरेन ने गंगा में डुबकी की रस्म में भाग लेने का इरादा किया है, भले ही उन्हें एलर्जी हो गई हो।
शिविर में कर रहीं आराम
स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स उनके शिविर में आराम कर रही हैं और जल्द ही गंगा में डुबकी लगाएंगी। वह महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को प्रयागराज पहुंची थीं। इस बार महाकुंभ एक खगोलीय घटना के कारण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि 144 वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है।
कल्पवास और नाम परिवर्तन
स्वामी कैलाशानंद गिरि ने खुलासा किया कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास करने वाली हैं। उन्होंने उन्हें अपना गोत्र प्रदान करते हुए उनका नाम 'कमला' रखा है। स्वामी कैलाशानंद गिरि उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं। यह लॉरेन की भारत यात्रा का दूसरा अवसर है, पहले भी वह भारत आ चुकी हैं।
ठहरने की विशेष व्यवस्था
लॉरेन के ठहरने की व्यवस्था महाकुंभ के लिए विशेष महाराजा डीलक्स कॉटेज में की गई है। वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में 29 जनवरी तक रहेंगी और सनातन धर्म की गहरी समझ हासिल करने का प्रयास करेंगी। इसके अलावा, वह 19 जनवरी से शुरू हो रही कथा की पहली यजमान भी होंगी।