×

Harsha Richhariya Sadhvi: कौन है महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा र‍िछार‍िया, जिनके रातों रात बढ़े फॉलोवर

Harsha Richhariya Sadhvi: महाकुम्भ में बहुत दूर-दूर से साधु-सन्यासी आये हुए हैं जो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं जानिए उनमे से वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया की कहानी।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Jan 2025 1:00 PM IST (Updated on: 14 Jan 2025 2:27 PM IST)
Sadhvi Harsha Richhariya
X

Sadhvi Harsha Richhariya

Harsha Richhariya Sadhvi: महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी को ही हो गया था। इसी बीच दूर- दूर से हजारों की संख्या में शाही स्नान करने के लिए श्रद्धालु संगम के तट पर पहुँच रहे थे। इसके अलावा संगम में स्नान करने के लिए 13 अखाड़ों का जुलूस भी प्रयागराज आया हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक साध्वी काफी ज्यादा फेमस हो रही है। जिनका नाम हर्षा रिछारिया है। इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन्हे दुनिया की सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जा रहा है। महाकुंभ में एक लोगों के बातचीत करते हुए साध्वी हर्षा रिछारिया ने खुद अपने बारे में सारी जानकारी लोगों को बताई है। जानकारी के लिए बता दें कि महाकुम्भ में फेमस होने के बाद सोशल मीडिया पर इनके काफी ज्यादा फ़ॉलोअर भी बढ़ गए है।

कौन है हर्षा रिछारिया

सोशल मीडिया के जरिये वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया अपनी खूबसूरती के जरिये काफी सुर्ख़ियों में है। महाकुम्भ में एक लोगों से बातचीत करते हुए इन्होने बताया कि वो उत्तराखंड से आई हुई हैं। बाकी सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें 'साध्वी' टैग दिया है। जोकि फिलहाल अभी सही नहीं है। क्योंकि वो अभी पूरी तरह से इस चीज में नहीं आई है। उन्होने यह भी बताया कि अभी उन्हें इसकी इजाजत मिली नहीं है। बाकी सन्यास लेने के नाम पर उन्होने यह बताया कि किसने कहा कि उन्होंने सन्यास ले लिया है। लेकिन जब आपके मन में श्रद्धा ज्यादा बढ़ जाती है, तो आप अपने आप को किसी भी रूप में में ढाल सकते हैं।


हर्षा रिछारिया ने यह भी बताया कि वो दो साल से सन्यास लेना चाहती थी लेकिन अपने काम की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रही थी लेकिन अब उन्हें ऐसा करने का पूरा मौका मिला है इसीलिए उन्होंने ऐसा किया है।

साधना में मिलता है सुकून

महाकुम्भ में बातचीत के दौरान इनसे ग्लैमरस की दुनिया छोड़ने को लेकर जब सवाल किया गया तो इन्होने कहा कि कुछ चीजें हमारी किस्मत में लिखी होती हैं। हमारे कुछ पुराने कर्मों और जन्मों का फल भी होता है, जो हमें इस जन्म में मिलता है। कब हमारी जिंदगी क्या मोड़ ले. ये सब कुछ निर्धारित होता है। हर्षा रिछारिया ने आगे बताया कि वो देश- विदेश भी घूम चुकी है। एक्टिंग और एंकरिंग भी कर चुकी है लेकिन पिछले डेढ़ सालों से वो साधना में लगी हुई है और वो इसे ही एन्जॉय कर रही है क्योंकि उनको इसमें ही सुकून मिलता है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story