TRENDING TAGS :
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आगाज, पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ अब तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाईं आस्था की डुबकी
Mahakumbh 2025: आज पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुम्भ का आगाज हो गया है।
Mahakumbh 2025: आज संगम के पावन तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह 9.30 तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। संगम के तट पर आज आधी रात से ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र से प्रवेश करने लगे है। जिसके कारण संगम में भारी भीड़ भी हो गई है। हर- हर गंगे और जय गंगे मैया के जयकारे के साथ आज पहला स्नान हुआ। आज से महीने भर का कल्पवास भी शुरू हो गया है। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट के जरिये महाकुम्भ की बधाई भी दी है।
अपने पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, "जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है।' अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुम्भ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है।"
बता दे कि जिस पावन मुहूर्त की प्रतीक्षा 144 वर्ष से सनातनी आस्था कर रही थी वह घड़ी आ गई और प्रयागराज के महाकुंभ नगर में भक्ति, अध्यात्म और साधना का महा समागम महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई। आस्था का जन सैलाब त्रिवेणी के तट पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आतुर है।
पौष पूर्णिमा से महाकुंभ की शुरुआत, हर तरह हर्ष और उल्लास
गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। कड़ाके की ठंड और खराब मौसम पर आस्था भारी पड़ रही है। डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार की माने तो सुबह 9.30 तक 60 लाख लोग त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर जुटने लगे थे। हर-हर गंगे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। महाकुंभ नगर के हर कोने पर अध्यात्म और भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है। महाकुंभ का आगाज हो चुका है। पुण्य मुहूर्त में हर कदम त्रिवेणी की तरफ बढ़ रहे हैं।
नई पीढ़ी पर चढ़ा सनातनी संस्कृति का बुखार
आमतौर पर महाकुंभ जैसे धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में बुजुर्गों का रुझान अधिक दिखता है। लेकिन इस महाकुंभ में यह मान्यता भी पीछे छूट गई। बुजुर्गों से अधिक युवाओं और नई पीढ़ी में सनातन की स्फूर्ति और उत्साह नजर आ रहा है। नई पीढ़ी के हाथ में मोबाइल और लगातार क्लिक हो रही तस्वीरें उनके उत्साह को बता रही हैं।
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए पहुंचने लगे। आस्था का ऐसा आलम था कि सिर पर गठरी का वजन भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका। संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए। युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया।
सोशल मीडिया पर महाकुम्भ का उबाल
सोशल मीडिया पर इस समय प्रयागराज महाकुंभ ट्रेंड कर रहा है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बस एक ही चर्चा है प्रयागराज महाकुंभ। स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालु और युवा अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं। महाकुम्भ का यह पवित्र स्नान पर्व सभी के लिए यादगार बन गया