TRENDING TAGS :
Mahakumbh Bhagdad Video: कुंभ स्नान में चीख चीत्कार के बीच अपनों को तलाशती आंखें, भगदड़ का वो भयावह पल
Mahakumbh Mauni Snan Bhagdad Video: महाकुम्भ के इस दूसरे स्नान की यह त्रासदी एक सबक है कि जरा सी लापरवाही हमें कितनी भारी पड़ सकती है।
Mahakumbh Mauni Snan Bhagdad Video: मौनी अमावस्या मौन की साधना का दिन क्या पता था कि सागर सा हिलोरें लेता जनसमुद्र का एक सैलाब नींद के आगोश में डूबे लोगों की चिरनिद्रा समाधि बना देगा। कंठ अवरुद्ध हो गए आंखें पथरा गईं जब जन सैलाब का रेला थमा तो कितनों की दुनिया उजड़ चुकी थी किसी की मां, किसी की बेटी, किसी का भाई, बेटा, चाचा, बाप छिन चुका था। कोई जमीन पर छितरा गए लोगों में अपनों का चेहरा तलाश कर रहा था। करुण विलाप दिलों को चीर रहा था। कितने घायल थे जो अपनों से बिछुड़ गए थे। महाकुम्भ के इस दूसरे स्नान की यह त्रासदी एक सबक है कि जरा सी लापरवाही हमें कितनी भारी पड़ सकती है।
Next Story