×

Adani ISKCON Mahaprasadam: महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी सद्गुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महराज ने अडानी समूह के प्रयासों को सराहा

Adani ISKCON Mahaprasadam: उन्होंने कहा अदाणी समूह द्वारा इस महाकुंभ में जो भोजन की सेवा की जा रही वह सबसे बड़ी सेवा है। लाखों लोगों के लिए दिन रात भोजन की यह सेवा निःसंदेह प्रशंसनीय है।

Network
Newstrack Network
Published on: 14 Feb 2025 10:30 AM IST
Swami Brahmanand Saraswati Ji Maharaj  News (Photo Social Media)
X

Swami Brahmanand Saraswati Ji Maharaj News (Photo Social Media)

Adani ISKAN Mahaprasadam: अदाणी समूह द्वारा महाकुंभ क्षेत्र में सेवा कार्यों का अनंत श्री विभूषित श्रोत्रीय महामंडलेश्वर 1008 श्री स्वामी सद्गुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महराज श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा श्री राम क्षेत्र महा संस्थानम दक्षिण कन्नड़, कर्नाटक ने प्रशंसा किया एवं साधुवाद दिया है।

महाकुंभ में अदाणी समूह द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी अदाणी द्वारा इस्कान के सहयोग से चलाए जा रहे महाप्रसाद के लिए उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा अदाणी समूह द्वारा इस महाकुंभ में जो भोजन की सेवा की जा रही वह सबसे बड़ी सेवा है। लाखों लोगों के लिए दिन रात भोजन की यह सेवा निःसंदेह प्रशंसनीय है। अदाणी द्वारा इस्कान के सहयोग से जारी महाप्रसाद से लाखों लोग संतुष्ट हुए।

ज्ञातव्य है कि मेला क्षेत्र में अदाणी और इस्कॉन मिलकर प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा लोगों के लिए महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं। यह महाप्रसाद, मेला क्षेत्र में स्थित इस्कॉन की 3 रसोईयों में बनाया जा रहा है और 40 से भी ज्यादा स्थानों पर वितरित किया जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि अदाणी समहू महाकुंभ के शुरुआती दिनों से ही इस्कॉन के साथ मिल कर प्रतिदिन 1 लाख से ऊपर लोगों में महाप्रसाद का वितरण कर रहा है। यह सेवा महाकुंभ मेला जारी रहने तक चलती रहेगी। इसके अतिरिक्त गीता प्रेस के सहयोग से मुफ्त करोड़ आरती संग्रह घर घर पहुँचा है। 4 दर्जन से ऊपर जो गोल्फ कार्ट चलाए गए हैं उससे श्रद्धालुओं को स्नान आदि में सहूलियत हुई है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story