×

Prayagraj News: महिला व पुरुष सिपाही ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

Prayagraj News: सीओ पेशी कार्यालय में तैनात सिपाही राजेश व संगम क्षेत्र के पर्यटन थाना में तैनात सिपाही प्रिया शाहा नामक व्यक्ति के लाज में रहते थे। लाज में दोनों का कमरा एक था।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 16 April 2024 10:07 PM IST
Prayagraj News
X

Symbolic Image (Pic:Social Media)

Prayagraj News: शाहगंज थाना क्षेत्र के मिन्हाजपुर मुहल्ला में दो सिपाहियों ने आत्महत्या कर ली है। सीओ पेशी कार्यालय में तैनात सिपाही राजेश व संगम क्षेत्र के पर्यटन थाना में तैनात सिपाही प्रिया शाहा नामक व्यक्ति के लाज में रहते थे। लाज में दोनों का कमरा एक था। मंगलवार की देरशाम दोनों ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। प्रिया कानपुर व राजेश मूलरूप से मथुरा निवासी थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबर अपडेट हो रही है...

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story