×

Mahakumbh 2025: हर्षा रिछारिया, आईआईटी बाबा अभय सिंह के बाद सोशल मीडिया में वायरल मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ

Mahakumbh 2025: एक एक करके चर्चित चेहरे प्रयागराज महाकुंभ से रुखसत हो रहे हैं। ताजा मामला रुद्राक्ष की माला बेचने वाली सोशल मीडिया में वायरल युवती मोनालिसा बेसल का है महा कुम्भ छोड़कर चली गई।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Jan 2025 8:19 AM IST
Mahakumbh News (Social Media)
X

Mahakumbh News (Social Media)

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में सुर्खियां बन रहे लोगों को जमाने की नजर लग रही है या कुछ और नहीं पता लेकिन एक एक करके चर्चित चेहरे प्रयागराज महाकुंभ से रुखसत हो रहे हैं। ताजा मामला रुद्राक्ष की माला बेचने वाली सोशल मीडिया में वायरल युवती मोनालिसा बेसल का है महा कुम्भ छोड़कर चली गई।

पहले हर्षा, फिर अभय और अब मोनालिसा

महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर से आईं मोनालिसा देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं। इसके बाद उनका माला बेचना मुश्किल हो गया। हर जगह लोग फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इससे परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया है। मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं। मोना की बहन विद्या बताती हैं कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ते थे। वह माला नहीं बेच पाती थी। इससे परेशान होकर उनके पिता ने उसे वापस उसके घर मध्य प्रदेश उसके भाई के साथ भेज दिया है।

क्यों चर्चा में आई रुद्राक्ष गर्ल मोनालिसा

मोनालिसा बेसल मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली है। महाकुंभ में वह अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेंच रही थी। तभी एक सोशल मीडिया कर्मी की नजर उस पर पड़ी और उसे मोनालिसा की नजरों में फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय नजर आने लगी। कुछ लोगों को रुद्राक्ष गर्ल में भोजपुरी फिल्मों की हिट अभिनेत्री मोनालिसा भी नजर आई। फिर क्या था इंटरनेट में रील वायरल होना शुरू हो गई। बची खुची कसर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पूरी कर दी। देखते ही देखते सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया की तरह रुद्राक्ष गर्ल भी इंटरनेट सेंसेशन बन गई। और उसे भी हर्षा की तरह महा कुम्भ से रुखसत होना पड़ा।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story