×

Prayagraj MahaKumbh 2025: मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मानसिक मजबूती के लिए कर रहीं मोटिवेट

Prayagraj MahaKumbh 2025: प्रशिक्षण पंडाल में ब्रह्माकुमारी संगठन की प्रेरक वक्ता शिवानी दीदी ने संकल्प से सिद्धि का मंत्र दिया तथा पुलिस कर्मियों को दस संकल्प दिलाए गए।

Dinesh Singh
Published on: 17 Dec 2024 9:59 PM IST
Prayagraj MahaKumbh 2025
X

 मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मानसिक मजबूती के लिए कर रहीं मोटिवेट  (newstrack)

Prayagraj MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ के लिए ड्यूटी में आए पुलिस कर्मियों को तन के साथ मानसिक मजबूती के लिए आध्यात्मिक गुरुओं से भी प्रशिक्षण दिला रही है। इस क्रम में मंगलवार को झूंसी पुलिस लाइन के समर्पण प्रशिक्षण पंडाल में ब्रह्माकुमारी संस्था की मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी दीदी द्वारा संकल्प से सिद्धि का मंत्र दिया गया और पुलिस कर्मियों को दस संकल्प दिलाये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा ,एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

कराया संकल्प से सिद्धि का पाठ

पुलिस लाइन झूंसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण में ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रेरक वक्ता शिवानी दीदी ने जवानों और पुलिस अधिकारियों को मानसिक रूप से तैयार रहने के गुण सिखाए और अभ्यास कराया। उन्होंने जवानों को संकल्प के माध्यम से सिद्धि का पाठ पढ़ाया और शारीरिक शक्ति के साथ आंतरिक शक्ति को कैसे बढ़ाया जाए, इसकी भी जानकारी दी और पुलिसकर्मियों को मेले को सकुशल संपन्न कराने का संकल्प दिलाया। शिवानी दीदी ने कहा कि महाकुंभ में ड्यूटी करने आए जवान बहुत भाग्यशाली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जवानों के साथ श्रद्धालुओं की भी जिम्मेदारी है कि वे कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराएं।

डीजी प्रशिक्षण श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा ने इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को पुलिस कर्मियों के लिए बहुत उपयोगी बताया। एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने कहा कि पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण का दूसरा चरण चल रहा है। सभी जवानों और पुलिस अधिकारियों को आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। अपने पारंपरिक प्रशिक्षण के अलावा पुलिसकर्मियों को कुंभ मेले की भौगोलिकता और आध्यात्मिकता से भी परिचित कराया जाएगा।

आगरा कमिश्नरेट में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवानी ने बताया कि कुंभ मेला ड्यूटी में आने से पहले वह घबराई हुई थी, परिवार के लोग चिंतित थे लेकिन प्रशिक्षण और अधिकारियों के सहयोग ने डर को दूर कर दिया है। प्रशिक्षण में शामिल जवान सोनू रावत ने बताया कि ड्यूटी के लिए मोटिवेशनल स्पीच और सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण बहुत उपयोगी होगा। यह प्रशिक्षण देश-विदेश से कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सेवा में कारगर साबित होगा।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार ने प्रशिक्षण में नए प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा का नया मुकाम हासिल करेगी। इसके लिए प्रयागराज में वरिष्ठ अधिकारियों, कुंभ मेला आयोजित करने वाले सेवानिवृत्त अधिकारियों, संस्थाओं के विशेषज्ञों और मोटिवेशनल स्पीकर्स द्वारा लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story