TRENDING TAGS :
Prayagraj News: लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों से झंकृत हो उठा मुक्ताकाशी मंच, शोभा यात्रा के साथ 12 दिवसीय शिल्प मेले की हुई शुरुआत
Prayagraj News: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा- कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति ओडिसा से आए पवित्र महापात्रा एवं दल ने शंखवादन एवं चडैया नृत्य से किया। इसके बाद असम से आए नितुल चोटिया एवं दल ने बिहू नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Prayagraj News: लोकनृत्य देखकर हृदय झंकृत हो उठता है। खासकर पारंपरिक नृत्य अंतर्मन में उतर जाता है। ऐसा ही कुछ अहसास कलाप्रेमियों को प्रयागराज में हुआ। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिल्प मेले मे पहले दिन रविवार को यहां नृत्यों की इंद्रधनुषी छटा दर्शकों को रोमांचित कर गई। एक से बढ़कर एक नृत्य ने दर्शकों को तालियां बजाते रहने को मजबूर कर दिया। भारतीय पारंपरिक नृत्य को कलाकारों ने बड़ी कुशलता से मंच पर प्रस्तुत किया। अलग-अलग भंगिमाएं, अलग तरह से पैरों की थिरकन सबकुछ ऐसा था जो लंबे समय तक शहरवासियों के मन में बसा रहेगा।
दर्शकों से भरा पंडाल यह बता रहा था कि भारतीय संस्कृति से उनका कितना गहरा लगाव है। तालियों की गड़गड़ट कलाकारों का उत्साह बढ़ाती रही। अवसर था उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले के उद्धाटन दिवस का। यह आयोजन सांस्कृतिक केंद्र परिसर के शिल्प हाट में किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन विभिन्न राज्यों से आये कला दलों के दलनायकों ने दीप जलाकर किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा- कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति ओडिसा से आए पवित्र महापात्रा एवं दल ने शंखवादन एवं चडैया नृत्य से किया। इसके बाद असम से आए नितुल चोटिया एवं दल ने बिहू नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायक भूपेंद्र शुक्ला ने जय गणपति वंदना, राम का नाम होठों पर आता रहे, अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में तथा साईं राम, कृष्ण रहमान, साईं गीता, वेद पुराण की प्रस्तुति देकर पंडाल को भक्तिमय कर दिया। ढोल, नगाड़ा और शहनाई की धुन पर झारखंड से आए सुबोध परमाणिक एवं दल ने पाईका व छाऊ नृत्य की प्रस्तुति दी। नदीम राईन एवं दल द्वारा बधाई व नौराता नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शक अपनी कुर्सी से बंधे रहे। इस अवसर पर केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा मधुर ने किया।
शोभा यात्रा में कलाकारों ने जमाया रंग- अलग-अलग भाषा, मुद्राएं, आकर्षक परिधान में गजब का नृत्य और काली स्वागं की प्रस्तुति ऐसी कि हर शहरवासी एकटक देखता रहा। शोभा यात्रा में शामिल कलाकारों के साथ कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई उनके साथ झूम रहा था। शोभा यात्रा केंद्र परिसर से प्रारंभ होकर एजी ऑफिस होते हुए सुभाष चौराहे पहुंची, जहां सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल तथा प्रख्यात गायिका एवं महामंत्री स्वाति निरखी, क्षेत्रीय पार्षद पंकज जयसवाल एवं अन्य व्यापारियों द्वारा कलाकारों का भव्य स्वागत किया।