×

UP Politics: 'कांग्रेस सरकार में गरीबों तक पहुंचने से पहले दम तोड़ देती थी योजनाएं', नंद गोपाल नंदी का तंज

Prayagraj News: यूपी सरकार के मंत्री नंदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे करोड़ों गरीबों के सपने को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए न तो जाति देखी जा रही है और न ही धर्म। सिर्फ पात्रता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचा रही।'

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 8 Dec 2023 5:54 PM IST
Prayagraj News
X

 कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री नंद गोपाल नंदी (Social Media) 

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने शुक्रवार (08 दिसंबर) को रामलीला ग्राउण्ड के पास छिवकी नैनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नए स्वीकृत 597 आवासों के स्वीकृति पत्र वितरण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री नन्दी ने स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन किया। साथ ही, लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे।

'PM मोदी ने बदल दी देश की तस्वीर'

योगी सरकार में मंत्री नंदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाली है, तब से लेकर आज तक लगातार उन्होंने देश की तस्वीर को बदलने का काम किया। उन्होंने कहा, पिछली सरकारों में तमाम कल्याणकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती थीं। लेकिन, आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योजनाएं धरातल पर लाई जा रही हैं। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरू की गई है।'


CM योगी पूरी कर रहे 'मोदी की गारंटी'

मंत्री नन्दी ने कहा कि, 'अंतिम व्यक्ति को आवास, सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मिले, यह मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की संकल्पना को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं। अमीर हो या गरीब हर व्यक्ति का यही सपना होता है कि उसका अपना घर हो।'

जाति धर्म देखकर नहीं होता काम

यूपी सरकार के मंत्री नंदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे करोड़ों गरीबों के सपने को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए न तो जाति देखी जा रही है और न ही धर्म। सिर्फ पात्रता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत आदि महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।'


किया भूमि पूजन

मंत्री नन्दी ने छिवकी में रामलीला मैदान के पास भूमिपूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में कोमल, संतोष कुमार सिंह, आशा यादव, किरन यादव एवं इंदू के आवास का भूमि पूजन किया एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज अरविन्द कुमार राय, पीओ डूडा वर्तिका सिंह, नैनी मण्डल अध्यक्ष भाजपा दिलीप केसरवानी, श्याम मिश्रा, रवि मिश्रा, पवन यादव, ओमप्रकाश मिश्रा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story