×

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ के पहले प्रयागराज से शुरू होगी विमानों की नाइट लैंडिंग, जानें फ्लाइट का पूरा शेड्यूल

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ के पहले कुंभ नगरी को केंद्र सरकार से एक और बड़ी सौगात मिली है। प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट में विमानों की नाइट लैंडिंग की सुविधा भी हो जाएगी।

Dinesh Singh
Published on: 7 Dec 2024 11:23 PM IST
Union Civil Aviation Minister Union Kinjarapu Rammohan Naidu Night landing of planes to start from Prayagraj before Mahakumbh
X

महाकुंभ के पहले प्रयागराज से शुरू होगी विमानों की नाइट लैंडिंग: Photo- Social Media

Prayagraj MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ से पहले प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के बाद अब रात में विमानों की लैंडिंग की सुविधा भी मिलने जा रही है। प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय उड्डयन नागरिक मंत्री केंद्रीय किंजरापु राममोहन नायडू ने यह जानकारी दी है । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया हैं कि एलाइंस एयर महाकुंभ मेला अवधि में कुछ शहरों के लिए एटीआर 72 श्रेणी की विमान सेवा संचालित करेगी । इसमें कुछ विमान रात के समय यहां उड़ान भरेंगे।

नाइट लैंडिंग की सुविधा मिलेगी एयरपोर्ट में

नाइट लैंडिंग की सुविधा अभी प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली उड़ान में मिलेगी । यह उड़ान रात 9.50 बजे टेकऑफ करेगी। इसके अलावा जबलपुर-प्रयागराज उड़ान सेवा में यहां रात 9.25 बजे लैंड करेगी। प्रयागराज से कोलकाता की एक फ्लाइट रात 9.10 बजे यहां से उड़ान भरेगी। गुवाहाटी उड़ान भी रात 9.15 बजे यहां से प्रत्येक रविवार को टेक ऑफ करेगी।

प्रयागराज को मिला 7 शहरों से सीधी उड़ान का तोहफा

महाकुंभ से पहले नागरिक उड्डयन विभाग ने प्रयागराज के लिए सात शहरों के लिए सीधी उड़ान की सौगात दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि विमानन कंपनी एलाइंस एयर ने प्रयागराज से भुवनेश्वर, गुवाहाटी, जबलपुर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और देहरादून के लिए चलाई जाने वाली फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया। इन विमानों का संचालन महाकुंभ के दौरान 10 जनवरी 25 से 26 फरवरी तक होगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story