×

Prayagraj News: अखाड़ों में सिरमौर श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े का कुम्भ नगरी में भव्य प्रवेश , अघोरियों के करतब बने आकर्षण

Prayagraj News : महाकुंभ की आभा के केंद्र अखाड़ों का कुंभ नगरी में जमावड़ा होता जा रहा है। तेरह अखाड़ों में अग्रणी माने जाने श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े ने गाजे बाजे के साथ कुंभ नगरी में प्रवेश किया।

Dinesh Singh
Published on: 20 Nov 2024 6:43 PM IST
Prayagraj News: अखाड़ों में सिरमौर श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े का कुम्भ नगरी में भव्य प्रवेश , अघोरियों के करतब बने आकर्षण
X

Prayagraj News (newstrack)

Prayagraj News: कुंभ नगरी प्रयागराज में अखाड़ों के वैभव की दुनिया सजने संवरने लगी । कुंभ नगरी की सीमाओं में एक और अखाड़ा आज प्रवेश कर गया। अखाड़ों के सिरमौर श्रीपंच दशनाम आवाहन अखाड़े ने बुधवार को अपने पूरे वैभव और शान के साथ अपना नगर प्रवेश किया जिसे देखने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों में हजारों की भीड़ जुटी।

नागा संन्यासियों के साथ आवाहन अखाड़े की कुंभ नही में एंट्री

महाकुंभ की आभा के केंद्र अखाड़ों का कुंभ नगरी में जमावड़ा होता जा रहा है। तेरह अखाड़ों में अग्रणी माने जाने श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े ने गाजे बाजे के साथ कुंभ नगरी में प्रवेश किया।

श्री पंचनाम दशनाम अखाड़े का मुख्यालय बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी है | अखाड़े के रमता पञ्च काशी से प्रयागराज पहुचे जहां अरैल आश्रम से नैनी स्थित आवाहन अखाड़े के स्थानीय मुख्यालय तक आवाहन अखाड़े के संतो , महामंडलेश्वरो और रमता पञ्च का भव्य जुलुस निकला । इस धार्मिक जुलुस में बड़ी तादाद में बग्घियों और चांदी के हौदो में सवार होकर साधु संत शामिल हुए । चांदी के सिंहासन में बैठकर आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर और श्री महन्तों ने प्रयागराज की धरती में प्रवेश किया है जहाँ स्थानीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया है |

अखाड़े के महामंत्री श्री महंत सत्य गिरी जी का कहना है कि कुंभ क्षेत्र में प्रवेश तक अब इस अखाड़े के रमता पंच यही निवास करेंगे।

अघोरियों के अग्नि करतब आकर्षण का केंद्र आवाहन अखाड़े का नगर प्रवेश एक भव्य जुलूस के रूप में हुआ। इस जुलूस में सैकड़ों हजारों साधु संत और अखाड़ों के पदाधिकारी शामिल हुए। आगे आगे आवाहन अखाड़े के प्रमुख देवता भगवान गणेश की सवारी थी तो उनके पीछे अखाड़े के रमता पंच। जुलूस में आग की ज्वाला से अग्नि घेरे में करतब करते शिव भक्त अघोरियों की टोली ने सबका मन मोह लिया।

नागा संन्यासियों के डांस ने बांधा समा

आवाहन अखाड़े में जूना अखाड़े के बाद सबसे अधिक नागा साधु होते हैं। नगर प्रवेश की यात्रा ने इन नागा संन्यासियों की भी टोली शामिल हुई। तन में भस्म लगाए इन नागा संन्यासियों ने महाकुंभ की खुशी में शिव भक्ति से सराबोर शिव नृत्य किया । नागाओं को भक्ति और मस्ती से भरपूर डांस को देखकर लोग ने अपने अपने मोबाइल में कैद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story