×

PM Modi in Prayagraj: सीएम योगी की दी सौगात अपने साथ ले गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के पूर्व महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे। अक्षय वट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कोरिडोर के उद्घाटन के बाद पीएम दिल्ली लौट गए। पीएम अपने साथ सीएम की दी गई सौगात भी साथ ले गए हैं।

Dinesh Singh
Published on: 13 Dec 2024 7:38 PM IST (Updated on: 13 Dec 2024 8:00 PM IST)
PM Modi in Prayagraj: सीएम योगी की दी सौगात अपने साथ ले गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
X

PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के पूर्व महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे। पीएम ने महाकुंभ के निर्विघ्न आयोजन के लिए यहां त्रिवेणी तट पर मां गंगा की पूजा अर्चना की। संगम के तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री मोदी को विशेष पूजा अर्चना कराई । अक्षय वट कॉरिडोर और हनुमान मंदिर कोरिडोर के उद्घाटन के बाद पीएम दिल्ली लौट गए। पीएम अपने साथ सीएम की दी गई सौगात भी साथ ले गए हैं।

पीएम ने कुंभ कलश का किया कुंभाभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाकुम्भ नगर पहुंचें । इस दौरान त्रिवेणी पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुम्भ कलश का कुम्भाभिषेक भी किया।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस कुम्भ कलश की पूजा की वह रत्न जड़ित है। गंगा पूजन कराने आए तीर्थ पुरोहित दीपू तिवारी ने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने मोतियों से सजे इस अष्ठधातु से निर्मित इस कुम्भ कलश को अमृत रूपी कलश बनाने के लिए इसमें आम का पत्ता और नारियल भी रखा है। इसके साथ ही इसमें गऊशाला, तीर्थस्थलों की मिट्टी रखी गई। इसमें गंगाजल, पंचरत्न, दुर्बा, सुपारी, हल्दी रखी भी रखी गई। इसमें अक्षय वट का एक पत्ता भी रखा गया।

प्रधानमंत्री साथ के गए का विशिष्ट कुंभ कलश

त्रिवेणी के तट पर मां त्रिवेणी की पूजा अर्चना के साक्षी रहे महाकुंभ क्षेत्र में आए अखाड़ों के साधु और सन्यासी। पीएम ने सभी संतो की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की । पीएम ने विशिष्ट रूप से तैयार किए गए कुंभ कलश का पूजन किया। तीर्थ पुरोहित दीपू तिवारी ने इस कुंभ कलश का पूजन कराया। अपर कुंभ मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी बताते हैं कि यह कुंभ कलश विशिष्ट है। प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर इस कुंभ कलश को कुंभ क्षेत्र में स्थापित करने की जगह उनके दिल्ली स्थित आवास भेजा गया है। जहां यह स्थापित होगा।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story