TRENDING TAGS :
Prayagraj MahaKumbh 2025: अखाड़ों के संन्यासियों से मिले पीएम मोदी, सुनी अखाड़ों के मन की बात, फिर भी क्यों हैं संतों को मलाल
Prayagraj News: मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने महाकुंभ के सबसे बड़े आकर्षण अखाड़ों के संतों से मुलाकात की।
Prayagraj MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे जहां उन्होंने महाकुंभ के सबसे बड़े आकर्षण अखाड़ों के संतों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद भी अखाड़ों के दिल में मलाल रह गया। अखाड़ों के संतों ने आखिर अपने मन की बात कह दी।
पीएम मोदी के सामने अखाड़ों ने कह दी मन की बात
प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में पूजा अर्चना कर 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुम्भ के सफल आयोजन की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी पूजन के बाद साधु संतो से भी मुलाकात की। उनका हाल जाना। श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी के सचिव महंत जमुना पुरी का कहना है देश के यशस्वी प्रधान मंत्री सभी 13 अखाड़ों से मिले और सबका हाल चाल लिया।
कार्यकम में शामिल हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री का कहना है कि प्रधानमंत्री ने संतों से मुलाकात कर कहा कि सभी आशीर्वाद दीजिए कि मेला दिव्य और भव्य हो। संतो ने उन्हें आशीर्वाद दिया। लेकिन संतों के दिल में कुछ मलाल रह गया। पीएम के गंगा पूजन में अगर अखाड़ों के संत भी शामिल होते तो आयोजन और भव्य हो जाता।
अखाड़ों के साथ दंडी स्वामियों से भी मिले पीएम
इस आयोजन में सभी 13 अखाड़ों से दो दो प्रतिनिधि संगम नोज में पीएम से मिलने पहुंचे। इसके अलावा दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा और खाक चौक व्यवस्था समिति से भी दो दो संत इस डेलिगेशन में शामिल हुए। त्रिवेणी पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी अखाड़े के साधु संतों से मुलाकात की। सबके हाल समाचार पूंछे। एक संत ने तो पीएम मोदी को मोतियों की माला भी गिफ्ट की।