TRENDING TAGS :
Kumbh 2025: मंदिरों के इन दो कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे मोदी, अभिनंदन के लिए तैयार है कुंभ नगरी
Kumbh 2025: नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेगे। यहां पर वह भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर और श्रृंग्वेरपुरधाम कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तैयरियां चल रही है।
Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से लगने जा रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां परवान चढ़ रही हैं। महाकुंभ की शुरुआत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा का आशीर्वाद लेने 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस दौरान पीएम मंदिरों के दो कॉरिडोर का उद्घाटन भी करेंगे।
भरद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित प्रयागराज यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को हवाई मार्ग से बमरौली होकर संगम पहुंचेंगे। संगम में वह साधु-संतों संग गंगा पूजन करेंगे। वह अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर का अवलोकन भी कर सकते हैं।
इसके बाद पीएम मोदी भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर और श्रृंग्वेरपुरधाम कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इधर संगम स्थित प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर दो पंडाल तैयार कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सभा स्थल को 11 दिसंबर को एसपीजी अपनी सुपुर्दगी में ले लेगी। संगम नोज पर पीएम की जनसभा के लिए टेंट लगना शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर उनके स्वागत को निषादराज क्रूज को तैयार किया जा रहा है। इस पर सवार होकर वह अरेल से संगम पहुंचेंगे, जहां साधु-संतों संग गंगा पूजन करेंगे।
7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी है। प्रयागराज एयरपोर्ट से संगम तक प्रधानमंत्री के संभावित रूट की सफाई की जा रही है। धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में संगम नोज पर पीए मोदी की सभा के लिए पंडाल की जमीन का रोलर से समतलीकरण कराया गया। संगम तट पर होनी वाली पीएम की जनसभा के पास ही मेला प्राधिकरण की ओर से महाकुंभ की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें दिव्य, भव्य, स्वच्छ और डिजिटल महाकुंभ की तैयारियों को पीएम के समक्ष स्क्रीन पर दर्शाया जाएगा। साथ ही मेले की बसावट, खासियत, घाट और मंदिरों के संबंध में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी।