×

PM Modi Mahakumbh Visit: पीएम मोदी पांच फरवरी को पवित्र त्रिवेणी में लगायेंगे डुबकी, जानें पूरा शेड्यूल

PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रातःकाल दस बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह डीपीएस हैलीपैड जायेंगे और फिर वहां से अरैल घाट पहुंचेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 Feb 2025 12:35 PM IST (Updated on: 4 Feb 2025 1:17 PM IST)
pm modi mahakumbh
X

pm modi mahakumbh

PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी (बुधवार) को तीर्थ नगरी प्रयागराज पहुंचेंगे। वह महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रातःकाल दस बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह डीपीएस हैलीपैड जायेंगे और फिर वहां से अरैल घाट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयागराज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाकुंभ पहुंचने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचने के बाद सुबह 11 बजे पवित्र संगम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुण्य की डुबकी लगायेंगे। स्नान करने के बाद प्रधानमंत्री मां गंगा आरती और पूजन करेंगे। इसके बाद वह महाकुंभ में साधु-संतों से भेंट कर सकते हैं। स्नान और पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से प्रयागराज से लौट जायेंगे।

कई बड़ी हस्तियों ने लगायी पवित्र डुबकी

महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी को हुई थी। महाकुंभ स्नान का पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। सरकार की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 37 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के साथ ही कई बड़ी हस्तियों ने भी पवित्र डुबकी लगायी। जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी संगम में स्नान कर चुके हैं।

पीएम मोदी ने कुंभ 2019 में पखारे थे स्वच्छता कर्मियों के पांव

साल 2019 के कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां स्वच्छता कर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया था। कुंभ नगरी के गंगा पंडाल में पीएम मोदी से मिले इस सम्मान के बाद अन्य स्वच्छता कर्मियों और स्वच्छाग्रहियों की भावनाएं ऊफान पर थीं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे अपने जीवन का सबसे अविस्मरणीय पल बताया था।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story