TRENDING TAGS :
Prayagraj: होली में बाजार पर चढ़ा सियासी रंग, मोदी-योगी पिचकारी और रंग की धूम
Prayagraj: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव का रंग अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। राजनीतिक गलियारों के नेताओं की तस्वीर अब रंगों में सराबोर कर देने वाली पिचकारियां और गुलाल में भी दिखाई देने लगे हैं।
Prayagraj News: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव का रंग अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। राजनीतिक गलियारों के नेताओं की तस्वीर अब रंगों में सराबोर कर देने वाली पिचकारियां और गुलाल में भी दिखाई देने लगे हैं। प्रयागराज के चौक इलाके की एक दुकान इन दिनों लोगों को खूब लुभा रही है। यहां मोदी-योगी के साथ ही इंडिया गठबंधन पिचकारी बिक रही है। इसके साथ ही राहुल गुलाल और अखिलेश- डिम्पल रंग भी काफी चर्चा में नजर आ रहे हैं। हालांकि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम से होली के बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।
होली के सामानों के खरीदार भी ये देखकर अचंभित है कि देश की सियासत इन पिचकारियों में भी दिखाई दे रही है और आने वाले इस रंग भरे त्यौहार पर इन सियासत भरी पिचकारियों से लोगों को भिगो देना चाहते है। राजनीतिक पिचकारियों के साथ आईपीएल का क्रेज़ भी देखा जा रहा है। विराट, धोनी और रोहित के नाम के रंग भी लोगो को खूब पसंद आ रहे है। इस बार भी बच्चों का भी ख्याल रखा गया है और हर बार की तरह इस बार भी डोरेमोन, पोकीमॉन, छोटा भीम, स्पाइडर मैन जैसी पिचकारी भी रौनक बढ़ाई हुए हैं।
ग्राहकों का कहना है की पहली बार इतने ज्यादा राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओ की पिचकारी और रंग बाज़ार में आए हुए है जो आर्कषण का केन्द्र बने हुए है। इस बार भी महंगाई का असर देखने को मिल रहा है लेकिन बहुत ज्यादा परेशानी नहीं है। उधर दुकान मालिक अब्दुल कादिर का कहना है कि लोकसभा चुनाव का सुरूर अब चढ़ने लगा है जिसकी वजह से अलग अलग नेताओ के नाम से पिचकारी और रंग बाजारों में आए हुए है। मोदी-योगी अखिलेश राहुल मार्केट में छाए हुए है जबकि इलेक्टोरल बॉन्ड और बाबा बुलडोजर टीशर्ट की भी मांग है। साथ ही विराट रंग भी सबसे अधिक लोगो को पसंद आ रहा है।