×

Vande Bharat Train: प्रयागराज को मिली एक और वंदे भारत, कन्याकुमारी के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें सारी जानकारी

Prayagraj News: पीएम मोदी दूसरी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन के दिन ये ट्रेन कैंट स्टेशन से चलेगी उसके बाद बनारस स्टेशन से इसका संचालन होगा।

Jugul Kishor
Published on: 17 Dec 2023 12:48 PM IST (Updated on: 17 Dec 2023 12:52 PM IST)
Vande Bharat Train
X

Vande Bharat Train (Social Media)

Vande Bharat Train: प्रयागराज के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रयाराज को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। भारतीय रेलवे ने ऐलान किया है कि 18 दिसंबर यानी कि सोमवार से नई दिल्ली - वाराणसी (22416-22415) के बीच जाने वाली नई वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज होकर गुजरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को वाराणसी में नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। यह ट्रेन वाराणसी से चलेगी और प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और 15 मिनट बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। जानकारी के मुताबिक नई वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार) को छोड़कर चलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं। जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अगले दिन (18 दिसंबर) को पीएम मोदी दूसरी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन के दिन ये ट्रेन कैंट स्टेशन से चलेगी। उसके बाद बनारस स्टेशन से इसका संचालन होगा। पीएम मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरकी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद नई वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

नई वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग

नई वंदे भारत ट्रेन प्रत्येक दिन सुबह 6 बजे बनारस स्टेशन से चलकर दोपहर 2 बजकर पांच मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। उसके बाद नई दिल्ली से दोपहर तीन बजे यह ट्रेन चलकर रात 11 बजे बनारस पहुंचेगी। यह वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से प्रयागराज-कानपुर होते हुए दिल्ली तक जाएगी। बता दें ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन है जो वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने जा रही है।

पहले से चल रही है एक वंदे भारत ट्रेन

गौरतलब है कि अभी नई दिल्ली से वाराणसी के बीच जो वंदे भारत ट्रेन (22436) चल रही है, वो सुबह 6 बजे नई दिल्ली से निकलकर कानपुर और प्रयागराज के रास्ते होते हुए दोपहर 2 बजे तक वाराणसी पहुंचती है। वहीं, वापसी में ये ट्रेन दोपहर 3 बजे वाराणसी से निकलकर प्रयागराज और कानपुर के रास्ते होते हुए रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है।

कन्याकुमारी के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे की ओर से प्रयागराज से कन्याकुमारी तक ट्रेन की सौगात मिली है। 16367-16368 कन्याकुमारी काशी तमिल संगमम साप्ताहिक ट्रेन रविवार से चलेगी। आज यानी (17 दिसंबर) को पीएम मोदी कन्याकुमारी काशी तमिल संगमम साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। यह ट्रेन छिवकी में दो मिनट रुकेगी।

स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

रविवार को कन्याकुमारी से पांच बजकर 30 मिनट पर चलेगी। 19 दिसंबर को सात बजे छिवकी पर पहुंचेगी। दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी। इसके बाद ट्रेन संख्या 16367 कन्याकुमारी से 28 दिसंबर 2023 (गुरुवार) और 16368 बनारस से 24 दिसंबर 2023 (रविवार) को चलेगी। इसमें प्रथम एसी श्रेणी की एक, एसी द्वितीय श्रेणी की दो, एसी तृतीय श्रेणी की तीन, इकॉनमी कोच तीन, स्लीपर श्रेणी छह और सामान्य की चार समेत कुल 22 डिब्बे हैं।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story