×

Prayagraj: घर में सो रहे चीफ इंजीनियर को हमलावरों ने खिड़की से मारी गोली, इलाके में दहशत

Prayagraj: पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा रहते हैं। शुक्रवार रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 29 March 2025 11:21 AM IST (Updated on: 29 March 2025 11:40 AM IST)
prayagraj news
X

prayagraj news

Prayagraj News: जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया। यहां बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के वक्त वह अपने घर में सो रहे थे। अपराधियों ने खिड़की से चीफ इंजीनियर पर निशाना लगाया और फायर कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

वहीं इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रंजिश के चलते हत्या किए जाने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए है। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

खिड़की से निशाना लगा मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा रहते हैं। शुक्रवार रात को वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे। तभी शनिवार तड़के अज्ञात हमलावर उनके घर पहुंचे और खिड़की से निशाना लगाकर चीफ इंजीनियर पर फायर कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। गोली लगने के बाद चीफ इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा घर के अंदर खून से लथपथ एसएन मिश्रा की लाश पड़ी हुई है। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर किसने और क्यों चीफ इंजीनियर की हत्या की है? पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। वहीं हाईसिक्योरिटी जोन में स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में अलसुबह हुई इस हत्या से इलाके में दहषत का माहौल है। चीफ इंजीनियर की हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जतायी जा रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story