TRENDING TAGS :
Prayagraj Student Protest : छात्र आंदोलन को लेकर गरमाई सियासत, केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला तीखा हमला
Prayagraj Student Protest : प्रयागराज में चल रहे छात्र आंदोलन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दलों की ओर से छात्रों की मांग को जायज बताते हुए सरकार को घेरा जा रहा है।
Prayagraj Student Protest : प्रयागराज में चल रहे छात्र आंदोलन को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दलों की ओर से छात्रों की मांग को जायज बताते हुए सरकार को घेरा जा रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे पर सरकार पर हमला करने में जुटे हुए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से किए जा रहे हमले पर प्रदेश के डिप्टी सीएम पद केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्र आंदोलन की आड़ में अखिलेश यादव माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मौर्य ने कहा कि राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए वे छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं।
आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने का आरोप
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष हों, मानकीकरण की समस्या का भी समाधान हो, जिससे हर योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले।
इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को तीखा जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने कार्यकाल के काले कारनामे भूलकर राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों की भावनाओं का राजनीतिकरण कर रहे हैं। ‘सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद हैं’- आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की इनकी कोशिशों को समझदार प्रतियोगी छात्र भली-भांति समझते हैं। इस रुख के साथ सपा का “समाप्तवादी पार्टी” बनना तय है।
छात्रों की समस्याओं के समाधान का प्रयास
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए संवाद के माध्यम से हर संभव प्रयास कर रही है। हम युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति दृढ़ हैं और सक्षम अधिकारी छात्रों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करेंगे। युवा प्रदेश का भविष्य हैं और भाजपा उनकी हर आकांक्षा के साथ मजबूती से खड़ी है।
पूर्व आईएएस अफसर ने भी सपा को घेरा
प्रयागराज के छात्र आंदोलन को लेकर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी समाजवादी पार्टी को घेरा है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा कि इस आंदोलन को लेकर सपा नंगी हो गई है। सपा नेता राघवेंद्र यादव व संदीप यादव निकले प्रयागराज में छात्र आंदोलन के सरग़ना। राघवेंद्र यादव को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में, होगी ठुकाई। अब प्रयागराज छात्र आंदोलन में किसका हाथ, समझना मुश्किल नहीं। उन्होंने कहा कि छात्रों को ऐसे स्वार्थी नेताओं के बहकावे में नहीं आना चाहिए क्योंकि इससे उनका कॅरियर चौपट हो जाएगा। इस मामले में अभी तक 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
प्रशासन को छात्रों का दो टूक जवाब
उधर प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रयागराज में छात्र अपना आंदोलन खत्म करने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा व डीएम रविंद्र कुमार ने देर रात छात्रों से आंदोलन समाप्त करने के संबंध में बातचीत की। उन्होंने छात्रों से प्रदर्शन समाप्त करने की अपील के साथ ही आश्वासन दिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठकर मामले का समाधान निकाला जा सकता है।
उन्होंने इस मामले में शासन स्तर पर भी बातचीत कराने का आश्वासन दिया। इस पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने दोटूक जवाब दिया कि वे प्रदर्शन तभी खत्म करेंगे जब एकदिवसीय परीक्षा की पुरानी व्यवस्था बहाल होगी और नॉर्मलाइजेशन का आदेश रद्द कर दिया जाएगा। प्रतियोगी छात्राओं ने दावा किया कि यूपी के बाद अब बिहार में भी छात्र आंदोलन की शुरुआत होगी।
बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यालय तक पहुंचे छात्र
गुरुवार को प्रयागराज के छात्र आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आयोग के मुख्यालय में घुसने का प्रयास किया। छात्रों की भीड़ को रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई थी मगर छात्र उसे तोड़ते हुए आयोग के मुख्यालय तक पहुंच गए हैं।
आयोग के बाहर इकट्ठा छात्र अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति उस समय बनी जड पुलिस की ओर से छात्रों को जबरन हटाने का प्रयास किया गया। पुलिस के इस कदम से प्रदर्शन स्थल पर अफरातफरी मच गई।