×

Prayagraj News: महाकुंभ प्रयागराज में गूंजी नन्हे साईं बंधुओं की आवाज, झूम उठे श्रोता

Prayagraj News: असित और आरव दोनों सगे भाई हैं जिनकी उम्र महज 12 वर्ष और 7 वर्ष है । इतनी कम उम्र में इन दोनों साईं बंधुओ ने पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है । देश के अलग-अलग जिलों में जाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया है।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 9 Feb 2025 8:30 PM IST
Prayagraj News
X

महाकुंभ प्रयागराज में अशित और आरव साईं के भजन पर झूम उठे भक्त (Photo- Social Media)

Prayagraj News: प्रयागराज के दो नन्हे कलाकारों ने महाकुंभ प्रयागराज उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम परिसर में अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी भक्तों और स्नानार्थियों को आकर्षित किया। साई बंधुओं के नाम से देश में प्रसिद्ध अशित साईं और कुमार आरव साईं के सुंदर गायन से पूरी महाकुंभ गूंज उठी।

अशित और आरव साईं के भजन पर झूम उठे भक्त

सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के उत्तर मध्य संस्कृतिक केंद्र के द्वारा उत्तर प्रदेश कलामंडलम के मंच पर कार्यक्रम आयोजित किया गया और 12 साल के अशित और 7 साल के आरव साईं ने तकरीबन 40 मिनट तक मंच से कई भजन और मां गंगा मइया से शुरुआत किया उसके बाद भगवान श्रीराम से भरा भजन गाए जिसको सुनकर भक्त झूम उठे।


उत्तराखंड के सीएम धामी ने भी साईं बंधुओं को दिया आशीर्वाद

खास बात यह है कि प्रयागराज के साँई ब्रदर्स पहले ऐसे बाल कलाकार है जिन्होंने महाकुंभ का थीम गीत की रचना की है और इसका विमोचन उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य एवं पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह जी एवं DRM प्रयागराज ने विमोचन किया है। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी साईं बंधुओं को आशीर्वाद दिया।

आपको बता दें असित और आरव दोनों सगे भाई हैं जिनकी उम्र महज 12 वर्ष और 7 वर्ष है । इतनी कम उम्र में इन दोनों साईं बंधुओ ने पूरे देश में अपनी छाप छोड़ी है । देश के अलग-अलग जिलों में जाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त किया है और अपनी आवाज का जलवा बिखेरा है। दोनों भाई के अंदर एक साथ कई यंत्र को बजाने का हुनर हैं।

कई धार्मिक स्थलों पर दे चुके हैं अपनी प्रस्तुति

साईं बंधुओं ने एकसाथ आगरा के ताज महोत्सव, शिरडी साईं धाम, अयोध्या राम नगरी, गोरखपुर, लखनऊ, कुंभ नगरी प्रयागराज समेत कई जगह अपना जलवा बिखेरा है। आपको बता दें इससे पहले भी अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा एवं अयोध्या दीप उत्सव के मौके पर भी इन दोनों साईं बंधुओं को बुलाया गया था और अब महाकुंभ में भी दोनों भाइयों ने श्रोताओं का दिल जीत लिया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story