TRENDING TAGS :
Prayagraj Mahakumbh 2025: क्रूज की वजह से नाविक परेशान, लगाई कुम्भ मेला प्रशासन से गुहार
Prayagraj Mahakumbh 2025: क्रूज को नावों के स्थान पर खड़ा कर देने से नावों को नया ठिकाना खोजना पड़ा है। अब नावें वीआईपी घाट पर खड़ी हो रही हैं। यहां नावों के आपस में टकराने से नाव दुर्घटना हो सकती है। इसकी जानकारी मेला प्रशासन को दी गई है।
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज के किला घाट के पास जमुना नदी के जल में क्रूज के खड़े कर दिए जाने से स्थानीय नाविकों ने गहरी नाराजगी है। नाविकों ने अपनी नाराजगी को लेकर कुंभ मेला से भी गुहार लगाई है।
पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट तो नाविकों के साथ सरदर्द बना निषादराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को संगम आगमन के समय वाराणसी से प्रयागराज लाया गया क्रूज निषादराज संगम के नागरिकों के लिए सरदर्द बन गया है। प्रयागराज जिला नाविक संघ ने इसकी शिकायत कुंभ मेला प्रशासन से की है। जिला नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद का कहना है कि क्रूज निषादराज को उसी किला घाट पर खड़ा कर दिया गया है जहां नाव खड़ी होती है और जहां से नाविक सवारी लेकर संगम तक जाते हैं। क्रूज को नावों के स्थान पर खड़ा कर देने से नावों को नया ठिकाना खोजना पड़ा है। अब नावें वीआईपी घाट पर खड़ी हो रही हैं। यहां नावों के आपस में टकराने से नाव दुर्घटना हो सकती है। इसकी जानकारी मेला प्रशासन को दी गई है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद भी क्यों खड़ा है क्रूज
निषादराज क्रूज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज दौरे के समय वाराणसी से लाया गया था। पीएम का सीधे संगम जाने का प्रोग्राम नहीं था। पहले पीएम बमरौली एयरपोर्ट और फिर वहां से अरैल स्थित हेलीपैड और फिर वहां से उनका संगम जाने का प्रोग्राम था। हेलीपैड से संगम जाने के लिए इस निषादराज क्रूज का उपयोग किया गया। पीएम का दौरा पूरा होने के बाद भी क्रूज यहां खड़ा है। जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में आने वाले वीं आई पी के लिए इसका उपयोग होगा इसीलिए इसे रोक लिया गया है।